रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते दो डंपर पकड़ाये जिले में माफियाओं पर सख्त कार्यवाही


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] कलेक्टर  झाबुआ के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा आज राणापुर में आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन की शिकायतों की सघन जांच की गई।जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरा डंपर वाहन क्रमांक GJ 17XX0302 बगैर वैधानिक पारपत्र के अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर,मौके से जप्त किया गया। इसके साथ ही गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर डंपर क्रमांक MP45H0418 को जप्त कर थाना प्रभारी थाना राणापुर की अभिरक्षा में दिया गया है।इन जब्तशुदा वाहनो पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनिज अधिकारी, झाबुआ खनि निरीक्षक शंकर कनेश व होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे। 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय