भगवान राम के प्रति एक भक्त की क्या भावना हो सकती है इसका एक अद्भुत नजारा थांदला में देखने को मिला ।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला [गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज़]
भगवान राम के प्रति एक भक्त की क्या भावना हो सकती है इसका एक अद्भुत नजारा थांदला में देखने को मिला थांदला विधानसभा के ग्राम भामल तहसील थांदला में 18 मई से शुरू होने वाली भव्य राम कथा का शुभारंभ होने जा रहा है।जिसके लिए कथा के जजमान सहित ग्रामवासी नगर परिषद थांदला में पत्रिका देने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर एवं मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय के पास पहुंचे भगवान राम इस देश की आस्था है।और जो भी भक्त पत्रिका देने आए उन्हें माला से स्वागत कर सत्कार कर उन्हें भगवान राम के प्रति जो कार्य उन्होंने जो बेड़ा उन्होंने उठाया है उसके लिए उत्साहित किया एवं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ग्राम वासियों को माला पहनाकर नगर परिषद में आभार व्यक्त किया ग्राम वासियों ने दोनों ही नेताओं से आग्रह किया कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही भव्य संगीत में श्री राम कथा का आनंद लें और पूरे क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया कि वे भी इस रामकथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे खवासा मंडल महामंत्री कमल चावड़ा ने बताया कि हम सभी जगह पत्रिका देने गए लेकिन थांदला नगर परिषद अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा माला पहनाकर के राम भक्तों का स्वागत किया यह बहुत कम देखने को मिलता है मैं उन दोनों का आभारी रहूंगा और हमेशा इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करूंगा इस अवसर पर मुख्य जजमान रामसिंह  पालरा बहादुर सिंह पालरा,नानाजी खेर जवान सिंह पालरा बाबू सिंह नकुम,बाबू सिंह देवड़ा दीपाल सिंह यादव,कमल चावड़ा,विक्रम सिंह पालरा भारत सिंह यादव उपस्थित रहेे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय