नगरीय निकायो/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार 12 मई को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग मे दिए गए निर्देशानुसार नगरीय निकायो/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने की प्रत्यक्षा में निम्नलिखित अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। नोडल अधिकारियों को सौपे गए कार्य संपादित करने हेतु संबंधित नस्तिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।नोडल अधिकारी अपने प्रभार के कार्य के संबंध में आगामी कार्ययोजना तैयार कर अपने अधिनस्त उपलब्ध अमले से कार्य संपादित करेंगे। (निकाय/पंचायत आम चुनाव के लिए) जैसे ही आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की उद्घोषणा की जाएगी इसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।उपरोक्त निर्देश के अनुसार जो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसमें नोडल अधिकारी सिद्वार्थ जैन सी.ई.ओ.जिला पंचायत झाबुआ को जो कार्य सौपा गया है उसमे कार्मिक प्रबंधन, सेंस (मतदाता जागरूकता)अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ,मेघनगर, थांदला पेटलावद को कानून व्यवस्था, आर्दश आचरण संहिता का क्रियान्वयन, कपित कुमावत डी.आई.ओ. एन.आई.सी झाबुआ को आई.टी.प्रबंधन, श्रीमती ममता चंगोड जिला कोषालय झाबुआ को ई.व्ही.एम.प्रबंधन,व्ही.के.पंवार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ को मतदान केंद्रो पर व्यवस्था प्रबंधन/मतगणना स्थल की व्यवस्था/दृढ कक्ष,लोकेन्द्रसिंह मण्डलोई कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ को सामग्री प्रबंधन, सामग्री प्रदाय एवं वापसी, अम्बरीष वैध उपायुक्त सहकारिता विभाग झाबुआ को शिकायत की मॉनिटरिंग/कंट्रोल रूप का संचालन, श्रीमती तारीणी जौहरी जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी झाबुआ को मतगणना प्रबंधन, सांख्यिकीय आंकडों का प्रबंधन, दिनेश वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन, मतपत्रों का प्रबंधन, जी.एस.त्रिवेदी कृषि उप संचालक कृषि (आत्मा) कम्यूनिकेशन प्लान प्रबंधन, एम.एल.सांकला सहायक लेखा अधिकारी झाबुआ को निर्वाचन व्यय लेखा, वित्तीय प्रबंधन एवं मानदेय भुगतान, सुधीर कुशवाह प्रभारी सहायक संचालक जनसम्पर्क अधिकारी झाबुआ को मिडिया मैनेजमेंट/ पेडन्यूज, सुनिल राणा अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ प्रशिक्षण रूटचार्ट/परिवहन प्रबंधन, झोन चार्ट, संत कुमार चौबे, प्रबंधक लो.से.झाबुआ शंकर सस्तिया, सहा.प्रबंधक ई-गवर्नेस झाबुआ को आईईएमएस से संबंधी समस्त कार्य सौंपे गए है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय