नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु चुनाव मोबाइल एप


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] सचिव म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह के पत्र क्रमांक-एफ-78-11/2016/छः/ 26 भोपाल 13 मई 2022 के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरी निकाय निर्वाचन हेतु मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव मोबाइल एप को अद्यतन किया गया है। उक्त एप के माध्यम से मतदाता द्वारा मतदाता सूची में नाम सर्च करना,अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी निर्वाचन प्रचलन होने पर देखी जा सकेगी।इसी प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु चुनाव मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता द्वारा मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की वेबसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही रन होगा। अतः मोबाइल एप के प्रचार-प्रसार हेतु सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं समस्त संबंधितो को अवगत कराकर परिपालन सुनिश्चित करें।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय