समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों का समयावधि में निराकरण अनिवार्य रूप से करें।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


भू-माफिया, शराब माफिया,राशन माफिया, खनिज माफियाओं एवं गुण्डा तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें

झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा बैठक में निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समयावधि में निराकरण अनिवार्य रूप से करें एवं भू-माफिया,शराब माफिया, राशन माफिया,खनिज माफियाओं एवं गुण्डा तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें।मिश्रा ने कहा कि मेरे द्वारा संजीवनी हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण, जल जीवन मिशन कार्यो का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा रूबरू अपनी समस्याओं को अवगत कराया जाता है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल निराकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रशासन आपके द्वार के अंतर्गत रात्रि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का शिविर स्थल पर ही समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जिससे ग्रामीणों में रात्रि चौपाल के प्रति विश्वास जागृत हो इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की मुलभूत समस्याओं का निराकरण समय पर हो यह हमारी जिम्मेदारी भी सुनिश्चित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।वर्तमान में गर्मी को देखते हुए आग लगने की घटना निंरतर हो रही है। समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुच पा रही है। इसके लिए जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाएगा। प्रतिदिन फायर फायटर एवं एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग की जाए। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने दौरे के समय प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से सम्पर्क करें उनके आवास जो अपूर्ण है उन्हें पूर्ण करने के लिए आवश्यक व्यवस्था दिशा निर्देश दिए जाए। मंशा यह है कि अपूर्ण आवास समयावधि में पूर्ण हो यदि किसी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होती है तत्काल कार्यवाही की जाए।ग्रामीणजन अनिवार्य रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर संजीवनी हेल्थ कार्ड बनवाए एवं ग्रामों में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड स्वयं का एवं अपने परिवार को अनिवार्य रूप से बनवाए। मेरे द्वारा भ्रमण पर यह पाया की उचित मुल्य की दुकानों पर खाद्यान समय पर वितरण सही तरिके से हो रहा है।मेरे द्वारा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि हमें प्रतिमाह 10 किलो प्रति व्यक्ति अनाज प्राप्त हो रहा है। किन्तु फिर भी सतत मानिटरिंग की जाए।  मुख्यमंत्री के द्वारा भी राशन समय पर ग्रामीणों को उपलब्ध हो ऐसे निर्देश है।सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो में यदि कोई भी शिकायत विभाग में समाधान पोर्टल पर लंबित रहती है तो उसका तत्काल निराकरण करें।विलंब के लिए सख्त कार्यवाही की जावेगी। सीएम हेल्पलाइन में एल-1 एल-2 पर ही निराकरण संतुष्टिपूर्वक कर देवें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण अधिकतम 07 दिवस के अन्दर किया जाना सुनिश्चित किया जावे।जनसुनवाई के प्रकरणों में प्रकरणवार समीक्षा की एवं मुख्यमंत्री को प्रस्तुत आवेदन पत्रों कि समीक्षा की गई। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी सप्ताह मे सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर महोदय इस सप्ताह से निरंतर शहर के वार्डो का निरीक्षण एवं व्यवस्था का जायजा लेगें।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका अधिकारी शहर मे हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही करे।कृषि विभाग फसल बीमा की राशि के भुगतान में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन का निराकरण तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। जिले में संजीवनी हेल्थ कैंप लगाया जाएगा जो बुधवार और शनिवार को लगाए जाएंगे,व्यवस्था ऐसी सुनिश्चित की जाए कि आसपास की 4 ग्राम पंचायत इसमें शामिल हो इसमें सभी प्रकार की जांच वहां के लोगों की की जाए जिसमें सिकल सेल, एनीमिया, मलेरिया,हेपिटाइटिस,ब्लड टेस्ट,ब्लड प्रेशर,टीका लगाया या नहीं, गर्भवती माताओं को समय पर टीका लगा या नहीं, किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के संबंध में यह आयोजन किया जाएगा। इसकी व्यापक रूप से मुनादी भी की जाएगी। जिस परिवार में एक आयुष्मान कार्ड है, वहां पर सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा दिए जाएं।सभी जगह आदर्श खरीदी केंद्र बनाया जाए जहां उपार्जन के संबंध में सभी सुविधा उपलब्ध हो,बैठने की बेहतर व्यवस्था हो शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो।गर्मी को देखते हुए पीएचई देखें कि जहां पर वाटर लेवल कम हुए वहां पर हैंडपंप का खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसकी सतत मानिटरिंग करें।अवैध अतिक्रमण के लिए एक दस्ता प्रथक से बनाया जाए। अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं और जो लगा रहे हैं,उन पर कार्रवाई करें जुर्माना जी करें।मेरे भ्रमण के दौरान यदि इस तरह की अव्यवस्था दिखती है तो संबंधित सीईओ जनपद पंचायत या नगरपालिका अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय प्रकरण में समय सीमा में विभाग अपना जवाब प्रस्तुत कर दें। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे।लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे।आगंनवाडी केन्द्रो को जिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया है वहां पर बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान रखें।कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए की जिला अधिकारी भी आंगनवाडी गोद ले। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ट नागरिकों से भी आव्हान करें कि अपने क्षेत्र में चल रही आंगनवाडी को गोद ले एवं यहां पर बच्चों को पोषण की पर्याप्त व्यवस्था,बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था,खिलोने आदि बच्चों के मंनोरंजन आदि की व्यवस्था करे एवं आंगनवाडी व्यवस्थित रूप से आकर्षक हो ऐसे प्रयास किए जाए।भू-माफिया, शराब माफिया एवं मिलावट खोरों, खनिज माफिया के लिए निरंतर छापामार कार्यवाही की जावे।अतिक्रमणों एवं गुण्डा तत्वों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। इस सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाए।जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यो की सतत समीक्षा की जावे।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार कार्यो का सत्यापन करे। सत्यापन करते समय यह देखे की जल जीवन मिशन का जहां पर कार्य लिया गया है। वहां पर जल स्त्रोत बेहतर हो,पानी की टंकी को देखे,पाईप लाईन को देखे,नल से पानी दिया जा रहा है या नहीं घरो में नल पर टोटी लगी हो,पानी व्यर्थ नहीं बह रहा हो,बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन,संयुक्त कलेक्टर सुनील झा,डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, अतिरिक्ति मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, थांदला अनिल भाना, मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति,समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार समस्त बीएमओ समस्त सीएमओ समस्त सीईओ जनपद पंचायत जुडे थे।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय