अपर आयुक्त इंदौर संभाग द्वारा कडकनाथ प्रोजेक्ट का अवलोकन किया।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]  अपर आयुक्त इंदौर संभाग श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा 17 
जून को झाबुआ के कडकनाथ प्रोजेक्ट का अवलोकन किया एवं कडकनाथ प्रोजेक्ट हेचरी व कडकनाथ मुर्गो के पालन, उनकी व्यवस्था,विवणन व्यवस्था का जायजा लिया। श्रीमती सिंह ने कडकनाथ प्रोजेक्ट को अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को जोडकर उनकी आर्थिक समृद्धि बढाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाए।जिले के लिए एक उत्पाद एक जिला में कडकनाथ प्रोजेक्ट लेकर झाबुआ ने अपनी एक पहचान बनाई है। इसके लिए जो प्रयास किए गए है वह बेहतर साबित हुए है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा यहां पर की जा रही सभी व्यवस्थाओं का सिलसिलेवार प्रकाश डाला एवं हेचरी मशीन का अवलोकन कराया।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत,उप संचालक पशु चिकित्सा विल्सन डावर एवं स्टाफ उपस्थित था। 











 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय