स्थानीय चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने झाबुआ में लांच किया गया शुभंकर : ऐसा प्रदेश में हुआ पहली बार


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]झाबुआ जिले में त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिले के मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जिले का शुभंकर लांच किया गया। उक्त शुभंकर जनजातीय परिवेश में मतदाताओं को पारंपरिक अंदाज में वाद्य यंत्र बजाते हुए लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करता हुआ दिखाई देता है। स्थानीय मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आदिवासी प्रधान झाबुआ जिले की परम्परागत संस्कृति को ध्यान में रखते हुए यह शुभंकर बनाया गया है। यह शुभंकर जनजातीय समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करेगा। उक्त शुभंकर लांच किए जाने के साथ ही झाबुआ जिला प्रदेश में ऐसे पहले जिले के रूप में स्थान पा गया है, जिसने स्थानीय चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अपना शुभंकर लांच किया है। शनिवार को एक सादे समारोह में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इसे लान्च किया।इस अवसर पर जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि जिले के जनजातीय समुदाय में गायन और परम्परागत पहनावे को बहुत महत्व प्रदान किया जाता रहा है।ओर चूंकि शुभंकर परम्परागत आदिवासी पहनावे में दिखाई देने के साथ ही मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए गाता हुआ नजर आएगा,"मैं तो वोट देने जाएं, संग बहनों को ले जाऊं।" इसलिए यह अत्यन्त प्रभावशाली सिद्ध हो सकेगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय