झाबुआ जिले की नगर परिषद मेघनगर में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को होगी: चुनाव परिणाम जुलाई 18 को


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत जिले की एकमात्र नगर परिषद मेघनगर में नगरीय चुनाव हेतु नामांकन दाखिल किए जाने का सिलसिला शनिवार को नामांकन हेतु नियत की गई समय सीमा में थम गया।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद मेघनगर में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) सोमवार 20 जून को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारिख 22 जून, बुधवार तय की गई है।इसके तुरंत बाद निर्वाचन में भाग लेने  वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर कर इसी दिन निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।यहां पर बुधवार,13 जुलाई, को मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। निर्वाचन के अन्तिम चरण में मतगणना  सोमवार, 18 जुलाई 2022 सोमवार प्रातः 9 बजे से शुरू होगी और इसी दिन निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एल.एस.डोडिया के अनुसार नगर परिषद मेघनगर कुल 15 वार्डों में विभाजित है।और यहां कुल मतदाताओं की संख्या  9694 है।  मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 4804,महिलाएं 4888 एवं अन्य 2 है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय