त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन -2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थांदला विकासखण्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)




झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] 
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के द्वारा थांदला मे स्थापित निर्वाचन स्ट्रांग रूम का आंतरिक एवं बाहरी अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं आचार संहिता के परिपालन में विकास खण्ड मेघनगर में निर्वाचन व्यवस्था को सुगम और सरल बनाने के लिए विकासखण्ड स्तरीय व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिसमें आज विकासखण्ड थांदला के स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस प्रशासन के अमले को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, इसके अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विजयसिंह पंवार एवं एसडीओ डीके शुक्ला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्या, तहसीलदार थांदला शक्तिसिंह चौहान,थांदला एसडीओपी एवं थाना प्रभारी भी इस दौरान उपस्थित थे। 
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय