हिन्दू जागरण मंच थांदला इकाई द्वारा क्रांतिकारी वीर योद्धा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की आजाद चौक पर 116 वी जंयती मनाई गई।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अंचल की थांदला इकाई द्वारा आजाद चौक पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा क्रांतिकारी वीर योद्धा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जंयती मनाई गई। शनिवार को पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आजाद की जंयती के अवसर पर क्रांतिकारी वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन से युवा को प्रेरणा लेने की समझाईश दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे महंत सुधाकरपुरी महाराज सम्मलित हुए,महंत सुधाकर पुरी ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता और युवाओं को शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर देश सेवा का संकल्प दिलाया,सात ही हिंदु जागरण मंच के प्रांत महामंत्री नेपाल सींग डोडिया,रतलाम विभाग संयोजक मनोहर पडियार,झाबुआ जिला महामंत्री कमलेश वर्मा झाबुआ जिला बेटी बचाओ प्रमुख दिलीप मेडा,जिला सह बेटी बचाओ प्रमुख विक्रम बधाले,ज़िला भू संरक्षक उमेश पवार,थांदला नगर के वरिष्ट समाज सेवी अशोक अरोड़ा,पं द्वारका प्रशाद शर्मा,कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।वक्ताओं ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में अनेकों शूरवीरो तथा क्रांतिकारियों का योगदान है।उन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।ऐसे ही क्रांतिकारियों में वीर योद्धा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है इनका जन्म मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा में 23 जुलाई 1906 को हुआ था।भाबरा में जन्में आजाद 15 वर्ष की आयु में ही आजादी की लडाई में कूद गए थे। ऐसे महान देश के प्रति समर्पित क्रांतिकारी वीर सपूत शहीद आजाद को हम नमन करते हैं।इसके पूर्व आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। थांदला नगर के आजाद चौक से रेली निकाल कर हिंदु जागरण मंच के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थांदला के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर मरीजों को फल और बिस्कुट वितरित करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष यश राठौड़,नगर महामंत्री प्रीतिश शर्मा,नगर उपाध्यक्ष प्रांजल बैरागी,भरत धानक,लालचंद पाल नगर मंत्री कुणाल मंसारे,राकेश वसुनिया,रितिक ओहारी,प्रचार प्रमुख तुषार  व्यास,बेटी बचाव जितेन्द्र बबेरिया,युवा वाहिनी प्रमुख महेश राठौड़,नगर कोष प्रमुख मयंक वर्मंडलिया,कार्यकारणी सदस्य जयदीप राठौड़,प्रीतेश प्रजापत,मंगल पणदा,भोला बैरागी,प्रियांशु पंचाल,हैप्पी धानक,देव पांचाल,उत्सव गोहिल,हितेश सोनी,राहुल यादव,एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ऐसे हमारे देश के माटी के लाल क्रांतिकारी वीर योद्धा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क भी कोटि कोटि शत-शत नमन।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय