नगर में मन्नत धारियों ने निकाले ताजिये ओर बड़े हर्ष के साथ मनाया मोहर्रम पर्व।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला /मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] आदिवासी बहुल्य छेत्र थांदला मे मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य समाज के द्वारा मोहर्रम का त्योहार बड़ी सादगी से मनाया गया नगर में बारिश के चलते तजियदारो ओर मन्नत धारियों की आस्था कम नहीं हुई जो की एक धर्म की आस्था मैं भीगते हुए भी 15 से 20 ताज़िए मन्नत वाले भी और अलग अलग ताज़िए में ताजेदारी मुस्लिम समाज के समाज जन करते है जिनकी तयारी एक महीने पूर्व ताज़िए बनाने में समय लगता जिसमे समाज के छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग अपना अमूल्य समय आस्था को लेकर देते हैं और चांद की 1 तारिक से लेकर 10 तारिक तक छबील सरबत लंगर हलिम खिलाते हैं आज नगर में मुख्य चौराहे जहां पर उनका सालो से कहीं स्थान है परम्पर द्वारा नगर में हर जगह सर्बत एवं पानी सारी व्यवस्था की गई और मन्नत वालों ने अपनी मन्नते पूरी की और हर्ष और उल्लास से मोहरम का त्यौहार मनाया गया अल्प सुबह में मोहरम-ए-शरीफ को ठंडा किया जाएगा।मुस्लिम पंच कमिटी एवं नगर के समस्त मुस्लिम समाज द्वारा हर्ष उल्लास से मोहरम ए शरीफ मनाया गया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय