पंच शिरोमणी कल्लाजी राठौड़ का प्रकटोत्सव 51 किलो गुलाब के फूलों से मनाया गया।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] श्रावण मास में अनंत शेषनाग अवतार कंवर कल्लाजी राठौड़ माता शवेत कंवर की शिव-भक्ति से प्रसन्न होकर शिवजी के असीम कृपा से राठौड़ी कुल में प्रकट हुए,इनके पिता मेड़ता के राव जयमल सरकार के छोटे भाई आसासिंह भक्तिमती मीराबाई इनकी बुआ थी कल्लाजी की रुचि बचपन से सामान्य शिक्षा के साथ ओषधि विज्ञान योगाभ्यास शास्त्र के साथ शस्त्र की कला का भी ज्ञान लिया, आज भी भारत में अनेकों मंदिर है, जहां गादी से कल्लाजी शरीर से पीड़ित संतान प्राप्ति भूतबाधा जैसे अनेकों कष्टों का निवारण करते हैं।मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल्य अंचल के थांदला के समीप तलावली रोड पर स्थित श्री कल्लेश्वर महादेव कमधज कल्ला राठौड़ धाम में महाआरती महापरसादी फरियाली खिचड़ी एवं 51 किलो गुलाब के फूल से शेषावतार कल्लाजी का प्रकटोत्सव धूम धाम से मनाया गया।जहां नगर केजनप्रतिनिधि समाज सेवी पत्रकारगण दूर दराज से आए,कुक्षी,धार,मनावर,गुजरात,झाबुआ,मेघनगर,पेटलावद,रतलाम उज्जैन और नगर के समस्त कल्याण भक्तों द्वारा कल्लाजी का प्रकटोत्सव एवं आशीर्वाद महाप्रसादी का लाभ लिया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय