भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन पर भव्य वरघोड़ा निकला।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


आलीराजपुर [ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन कार्यक्रम स्थानीय हेमेंद्रसूरी भवन में संपन्न हुए जहां पर लाभार्थियों ने भगवान के 14 स्वप्न एवं पालना बांधने,त्रिशला माता विराजमान करने,भगवान की जन्म के पश्चात पूजन आरती आदि विधि संपन्न हुई।उसके पश्चात नगर में भगवान का भव्य वरघोड़ा निकला जिसमें भगवान के 14 स्वप्न को लेकर महिलाएं एवं बालिकाएं चल रही थी युवा भगवान महावीर स्वामी की जय जय कार लगा रहे थे पूरे समाज जनों में भगवान जन्मोत्सव का अपार उत्साह था।जुलूस मुख्य मार्गो से होता हुआ पुनः जैन मंदिर प्रांगण पर पहुंचा जहां पर मंदिर के द्वार खोलें गए एवं आरती उतारी गई उसके पश्चात स्थानीय हेमेंद्रसूरी भवन में श्री संघ का स्वामी वात्सल्य संपन्न हुआ।



रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय