अधिक पैसा कमाने की चाहत में कान्हा ने रच दी लूट की झूठी कहानी महज़ 05 दिन में पुलिस ने लूट की गुत्थी सुलझाई।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


वीवो कम्पनी के कर्मचारी ने उधारी चुकाने के लिए रच दी झुठी लूट की कहानी 

अधिक पैसा कमाने की चाहत में कान्हा ने रच दी लूट की झूठी कहानी महज़ 05 दिन में पुलिस ने लूट की गुत्थी सुलझाई।

आलीराजपुर [ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]  आजाद नगर पुलिस ने कुछ दिन पहले बरझर रिंगोल रोड पर हुई लुट का खुलासा करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया।मामले का खुलासा करते हुए जोबट SDOP नीरज नामदेव ने बताया की 24 अगस्त को फरियादी कन्हैयादास उर्फ़ कान्हा ने थाने आकर सूचना दी की मै खाचरोद जिला उज्जैन का रहने वाला हूँ वर्तमान में अलीराजपुर में रहकर विवो कंपनी में डेली कलेक्शन का काम करता हूँ आज में मोबाईल कलेक्शन लेने के लिये मेरी मो.सा.से आंबुआ साँई मोबाईल शाँप से मोबाईल शाँप से 15 हजार रुपये,अली अजगर मोबाईल शाँप भाबरा से 20 हजार रुपये व मुस्तफा मोबाईल शाँप बरझस से 30 रुपये का कलेक्शन कर रिंगोल होते हुए सेजावाडा जा रहा था।ग्राम रिंगोल में करीब एक पल्सर मो.सा. पर तीन व्यक्ति आये व मुझे चाकु से हमला कर मेरा बेग छिनकर ले गये जिसमे आई डेली कलेक्शन के 65 हजार रुपये व पुर्व के डेली कलेक्शन के 45 हजार रुपये कुल एक लाख दस हजार रुपये लुटकर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आज़ादनगर में अपराध धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
      
चोटिल अवस्था में चौकी आया था कन्हैया

SDOP द्वारा बताया गया कि लूट होने के बाद कन्हैया दास जब चौकी पर आया तो उसके कपड़ों में खून लगा हुआ था।तथा दाहिने हाथ से भी खून निकल रहा था,पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बरझर में भेजा।उपचार बाद पुलिस कन्हैया को लेकर घटनास्थल ग्राम रिंगोल आम सड़क लेकर गयी जहाँ उसने अपने साथ घटी लूट की कहानी पुलिस को बताई।

ऐसे हुआ खुलासा

विवेचना के दौरान फरियादी शुरु से ही पुलिस को गुमराह करता रहा जिससे फरियादी संदिग्ध प्रतीत हुआ,CCTV फ़ुटेज तथा साइबर टीम की सहायता से पुलिस टीम व्दारा फरियादी से पूछताछ की गयी जिसमें फरियादी द्वारा अधिक रुपया कमाने,उधारी चुकाने के लिये डेली कलेक्शन के रुपये हडपने की साजिस अपने दोस्त राजेश के साथ की गई एवं एवं रुपये को अज्ञात बदमाशो व्दारा छिन लेने की मनगढत कहानी बनाई गई।पुलिस टीम व्दारा संदेही राजेश पिता जगदीश चौहान नि.खाचरोद से पूछताछ करने पर बताया कि फरियादी कन्हैयादास मेरा दोस्त है।हम दोनो ने दिनांक 23.08.22 को मोबाईल पर झुठी रिपोर्ट लिखाकर पैसे कमाने का प्लान बनाया था जो फिर कन्हैयादास के कहने पर दिनांक 24.08.22 को खाचरोद से दाहोद ट्रेन से आया एवं दाहोद से कस्बा चन्द्रशेखर आजाद नगर बस से आया जहा मैं कन्हैयादास से मिला वो मुझे अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर गाव से घुमाते हुए गरबाडा तक छोडने गया था।
उसने अपने पैसे का बैग मुझे दे दिया ओर फिर मैं वापस गरबाडा से वापस दाहोद ओर वहा से ट्रेन से खाचरोद चला गया।कन्हैयादास एवं उसके साथी राजेश चौहान से माल मश्रुका बरामद किया गया।उपरोक्त घटना का खुलासा  पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिंह जिला अलीराजपुर के मार्ग दर्शन एवं अति.पुलिस अधिक्षक अलीराजपुर एस.आर.सेंगर, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नीरज नामदेव के निर्देशन में गठित ठीम थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद नगर विजय देवडा,चौकी प्रभारी बरझर अखिलेश मंडलोई,सउनि फारुख खान, सउनि संतोष राजपुत, सायबर सेल अलीराजपुर टीम आर.65 विशाल आर 105 प्रमोद,आर.86 जयकिशन, आर. 508 दिनेश, आर.184 आनंद,एस.ए.एफ. प्रआर 1152 सत्यबीरसिंह, आर 1126 संजयअरजरिया, आर 924 भगवानसिंह, आर 98 महेश का सराहनीय कार्य रहा।पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु सम्पूर्ण टीम को पुरुष्कृत करने की बात कही गयी है।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय