श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोजन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] आदिवासी बाहुल्य अंचल के थांदला नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के श्री बाँके बिहारी मंदिर,श्री शांतिआश्रम,श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर,श्री सांवलिया सेठ मंदिर एवं श्री हनूमान अष्ट मंदिर(बावडी) पर श्रीमद्भागवत सप्ताह भाद्रप्रद सुदी सप्तमी 03 सितंबर शनिवार से प्रारंभ हो रहा हैं जो भाद्रप्रद पूर्णिमा दिनांक 10/09/2022 शनिवार तक आयोजित होगा।उक्त जानकारी देते हुए मणिलाल नागर,अशोक अरोरा,भेरुलाल मेहते, कमलेश नागर एवं किशोर आचार्य ने बताया कि कथा का वाचन क्रमश:श्री बालमुकुन्द  आचार्य,श्री किशोर आचार्य,श्री डाँ.उमेश शर्मा,पंडित श्री विनोद  (उज्जैन)श्री प्रदीप उपाध्याय (नागदा वाले) द्वारा किया जावेगा।इस सप्ताह में 03 सितंबर शनिवार को माहात्म,04 सितंबर रविवार को श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ दिनांक 06 सितंबर मंगलवार को डोल ग्यारस पर आकर्षक झूले निकाले जावेंगे। 07 सितंबर बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव 09 सितंबर शुक्रवार को अनन्तनारायण पूजन,महाराज कंस के वध एवं 10 सितंबर को श्री रूक्मणि विवाह तथा श्री सुदामा चरित्र की कथा के साथ कथा को विराम दिया जावेगा।



रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय