किसके साथ है यूवाओ की टोली जो बदल सकती है परिणाम क्या है,वार्ड नंबर 10 का चुनावी समीकरण ?


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


क्या है वार्ड नंबर 10 का चुनावी समीकरण ?

किसके साथ है यूवाओ की टोली जो बदल सकती है परिणाम।

जाने वार्ड नम्बर 10 का दम

थांदला-झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] थांदला वार्ड नंबर 10 में चुनावी घमासान इस बार रोचक रूप में नजर आरहा है इस बार वार्ड नंबर 10 जो एक वर्ग विशेष का वार्ड है जिसमे 06 प्रत्याशी मैदान में है इस बार भाजपा ने वार्ड 15 के पूर्व पार्षद पीटर बबेरिया को वार्ड 10 से प्रत्याशी बनाया है वही कांग्रेस से इसी वार्ड के पूर्व पार्षद किशोर खड़िया पर विश्वास जताया है वही बीते परिषद में वार्ड 10 की पूर्व पार्षद रीना विकास रावत का टिकिट काटा जबकि विकास रावत थांदला कांग्रेस के प्रवक्ता हे बावजूद निर्दलीय मैदान में है वही उर्मिला अंशेल भी निर्दलीय मैदान में है।इस बार वार्ड 10 में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हुई है राजेश डाबी को आम आदमी पार्टी ने यहां से प्रत्याशी बनाया है इन सभी में संदीप कांतू डामोर भी निर्दलीय छटवे नंबर के उम्मीदवार है जो यूवाओ की पहली पसंद माने जा रहे है नामांकन जमा करने में संदीप डामोर के साथ यूवाओ का एक बड़ा जनसैलाब देखने को मिला था संदीप डामोर का जनसैलाब देख कर निश्चित ही लगता है की संदीप अन्य प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे सकते है।बहरहाल जो भी हो वार्ड क्रमांक 10 में कश्मकश का मामला है फिर भी संदीप डामोर के साथ धरातल पर युवा की एक बड़ी फ़ौज चुनावी संग्राम में खड़ी नज़र आ रही है निश्चित रूप से इस बार समीकरण बदलने के आसार दिख रहे है इस बार वार्ड में निर्दलीय संदीप डामोर को मतदाता विजयश्री का सेहरा बांध कर पूर्व रिकॉर्ड तोड़ने पर आतुर दिखाई दे रही है।इसमें कोई अतिशयोक्ति नही।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय