पार्टी प्रत्याशियों पर भारी दिख रहे निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार वार्ड वासियों को चाहिए जमीनी पार्षद ?


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 01 में 04 प्रत्याशी मैदान में कुल मतदाता 1527 पुरुष 781 महिला 746

निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला भाबर के समर्थन में उतरे वार्डवासी

झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]  
नगर परिषद थांदला का वार्ड क्रमांक 01 की गिनती क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ी मानी जाती है इस वार्ड में अधिकांश शासकीय कर्मचारी निवासरत है वही ब्राह्मणों के वोटर्स की तादाद ज्यादा है बीते वर्षों में नगर की सीमा से सटे आश्रम फलिया के आसपास भी अनेकों फलिये इसी वार्ड में सम्मिलित करने से इस वार्ड की गिनती बड़े वार्ड के रूप में की जाती है। इस चुनाव में इस वार्ड से कुल 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है श्रीमती धापू बाई वसुनिया भाजपा से प्रत्याशी घोषित की गई तो शमशु कटारा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में मैदान में है दीपिका चौहान एवं निर्मला भाबर की बात की जाए तो बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। पूर्व परिषद के पार्षद गजेंद्र चौहान भी इस वार्ड से भाजपा के पार्षद चुने गए थे किंतु फिसड्डी साबित हुए थे इस बार परिस्थितियां विपरीत है भाजपा के अंतर कलह के चलते व प्रत्याशी प्रत्याशी के सही चयन के ना होने से वार्ड वासी खासे नाराज है सूत्रों की मानें तो यहां से निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला भावर की ओर मतदाता का रुझान ज्यादा लगता है एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर मतदाता निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में खड़े हैं रहा सवाल आश्रम फलिया के मतदाता का तो उन्हें तो यह भी पता नहीं है कि कब चुनाव है कौन प्रत्याशी है क्योंकि अभी तक कोई भी प्रत्याशी उनके बीच नहीं पहुंचा लिहाजा फलिये के मतदाता खासे नाराज दिखाई दे रहे है। वहीं पिछली परिषद द्वारा नगर से नल जल योजना के तहत आश्रम फलियां व आस पास के फलिये को जोड़ने का ढिंढोरा पीटा था किंतु धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ। मात्र रोड पर एक कनेक्शन कर कार्य बंद कर दिया गया। इससे फलिये के गरीब आदिवासी मतदाताओं को शासन प्रशासन से भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है।फलिये कि एक दिव्यांग महिला ने 01 वर्ष पूर्व विकलांग का फॉर्म जमा किया था किंतु स्थानीय प्रशासन ने आज तक उसकी कोई सुध नहीं ली वर्तमान में भी सेकड़ो परिवार ऐसे है जो शासन की योजना के लिए तरस रहे हैं पर कोई भी इनकी सुध लेने वाला नहीं है अनेकों मतदाता आज भी परिषद व पार्षद के प्रति रोष जाहिर किया है।आज वार्ड क्रमांक 01 की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती निर्मला मगन भाबर ने अपने समर्थको के साथ सघन जनसंपर्क किया आज के जनसंपर्क में विवेकानंद कालोनी, शास्त्री कॉलोनी, संजय कालोनी के प्रबुद्धजन शामिल थे सभी वार्ड1वासी में अपार उत्साह देखा गया।बहरहाल इस चुनाव में वार्ड क्रमांक एक में दोनों ही प्रमुख दल की स्थिति खराब है आम मतदाता मन बना चुका है कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी को विजयश्री का ताज पहना जाए खेर ये तो समय तय करेगा पर इतना जरूर है कि अभी तक वार्ड क्रमांक 1 का शोषण किया गया है। इसमें पार्षद की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगा है परिवर्तन संसार का नियम है कौन सी समर्थित पार्टी का पार्षद बने यह महत्वपूर्ण नहीं है आज वार्ड क्रमांक 01 को जरूरत है स्वच्छ छवि इमानदार वार्ड के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित प्रत्याशी की।इसी के मध्य नज़र वार्ड के वाशिन्दों के जेहन में सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में एक तरफा मतदान हो तो हैरानी की बात नही।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय