वार्ड क्रमांक एक मे महिला शक्ति धापू बाई वसुनिया का धुआंधार जनसम्पर्क।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]  
थांदला वार्ड क्रमांक एक महिला वार्ड होने से यहां के वार्डवासी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं क्यों कि पहले यहां से पुरुष पार्षद था ओर पहले जो विकास कार्य अधूरे रहे गए थे उसे अब महिला सक्ति पूरा करेगी इसलिए आज वार्ड क्रमांक 01 को जरूरत है स्वच्छ छवि इमानदार वार्ड के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित प्रत्याशी की जो वार्ड को विकासशील बनाए।यह वार्ड वेसे तो छेत्रफल में काफी बड़ा माना जाता है यहां से इस बार चार महिला प्रत्याशी मैदान में है।भाजपा से श्रीमति धापू बाई वसुनिया कांग्रेस से शमसु कटारा तो दीपिका चौहान एवं निर्मला भाबर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।इन चार महिला प्रत्याशी की बात करे तो यहां से भाजपा की प्रत्याशी धापू वसुनिया को वार्डवासी ज्यादा पसंद कर रहे है।स्वच्छ छवि इमानदार महिला और राजनीति अनुभव है धापू बाई पहले भी जिला सहकारी बैंक की दो बार डायरेक्टर रह चुकी है धापू बाई को राजनीतिक का अच्छा खासा अनुभव भी है उनके पति जिला सहकारी संस्था झाबुआ के चेयरमेन रह चुके हैं ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी थे।इसी के मध्य अगर वार्ड के वाशिन्दों के जेहन में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक तरफा मतदान हो तो हैरानी की बात नही ??

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय