पीआरओ ने निर्वाचन आयोग के आदेश का कराया पालन तो कैसे हो गयी कलमकारो की बेइज्जती


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


आलीराजपुर [ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] 

जरा एक नजर इधर भी कलेक्टर साहब आखिर जोबट के कलमकार क्यो हटवाना चाहते है पीआरओ मनीष गूप्ता को -बडा सवाल 

पीआरओ ने निर्वाचन आयोग के आदेश का कराया पालन तो कैसे हो गयी कलमकारो की बेइज्जती 

पीआरओ को हटवाने के लिए सीएम शिवराज से लेकर थाने ओर थाने के बाद कलेक्टर कार्यालय तक लगाया जोर। 

आलीराजपुर जिले मे जोबट के कूछ कलमकारो ओर पीआरओ के बीच शिकायती युद्ध चल रहा है।इस युद्ध मे पीआरओ इन महान कलमकारो पर भारी पढ रहे है।क्योकि सच्चाई का साथ तो भगवान भी देते है ऐसा ही कूछ यहा पीआरओ मनीष गूप्ता के साथ हो रहा है।जिस तरह महाभारत के युद्ध मे कोरवो ओर पांडवो के बीच जो युद्ध हूआ था उसमे भगवान श्रीकृष्ण ने पांडव का साथ दिया था ओर युद्ध जीता था।ऐसा ही कुछ पीआरओ मनीष गूप्ता के साथ हो रहा है यहा एक ओर जोबट के कूछ गिने चुने कलमकार है जो पीआरओ को टारगेट कर आलीराजपुर से हटाने के लिए सीएम शिवराज को शिकायत आवेदन दिया लेकिन कूछ नही हुआ उसके बाद नगर परिषद जोबट मे मतदान के दिन कलेक्टर ओर एसपी साहब के जोबट दौरे के दौरान पीआरओ के द्वारा जोबट के एक कलमकार है उनको मतदान केन्द्र के अंदर जाने से रोक दिया तभी वहा उनके साथ मौजूद अन्य कलमकारो को एक ओर मोका मिल गया कलमकारो ने इसे एक पत्रकार का अपमान बताया ओर थाने मे जाकर पीआरओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक आवेदन दिया ओर कहा गया के पीआरओ पत्रकारो के साथ अभद्र व्यवहार करते है उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए लेकिन वहा भी पीआरओ युद्ध जीत जाते है अब बारी आयी कलेक्टर साहब की तो पीआरओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होने को लेकर जोबट के महान कलमकारो ने योजना बनाई के अब कलेक्टर के दरवाजे पर ही न्याय मिलेगा तुंरत सोशल मीडिया पर एक मेसेज डाल कर जिले के सारे पत्रकार को कलेक्टर कार्यालय बुलवाया गया मगर जिले का कोई भी पत्रकार इनके साथ नही पहूचा सिर्फ आलीराजपुर जिला मुख्यालय के दो तीन पत्रकार पहूचे थे उसमे से एक के पास ना तो कोई चैनल है ओर ना अखबार फिर भी कलेक्टर साहब से मिलने पहूच गये ओर पीआरओ के खिलाफ एक आवेदन दिया अब सवाल यह है की पीआरओ ने पत्रकार का कोन सा अपमान कर दिया था सिर्फ निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करवाने के लिए ही पीआरओ मनीष गूप्ता ने पत्रकार को अंदर जाने पर रोक दिया इसमे क्या गलत हुआ। कलेक्टर साहब आपको समझना होगा कही पीआरओ के खिलाफ कोई साजिश तो नही है।क्योकि जो घटना घटी है वो कलेक्टर साहब ओर एसपी साहब की मौजूदगी मै हूई है फिर पीआरओ के खिलाफ कलमकार क्यो ये जिला मुख्यालय के पत्रकार को भी समझना चाहिए हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय