नवागत सहायक आयुक्त जे.एस.डामोर का विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


नवागत सहायक आयुक्त जे.एस.डामोर का विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत।

आलीराजपुर [ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]

जिले में लंबे समय से सबसे बड़े विभाग आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय प्रभारी अधिकारी के भरोसे चल रहा था।स्थाई विभागीय अधिकारी की मांग विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा समय समय पर माननीय मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल महोदय से ज्ञापन के माध्यम से की गई थी शासन ने फूलप्लेस सहायक आयुक्त के रूप में जे.एस.डामोर को जिले में पदस्थ करने पर लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों मैं हर्ष की लहर दौड़ गई मंगलवार देर शाम विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंचकर नवागत सहायक आयुक्त श्री डामोर का पुष्पमाला से स्वागत कर मुंह मीठा किया।इस अवसर कर्मचारी संगठनों ने जिले की वर्तमान स्थिति ओर समस्याओं के सम्बंध में भी चर्चा की जिस पर श्री डामोर ने कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में शिविर लगाकर समाधान करने की बात कही राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री वाघेला ने कहा जिले के शिक्षा विभाग को लगभग 8 वर्ष पश्चात फूल प्लेस अधिकारी प्राप्त हुआ जिससे कर्मचारियों में ख़ुशी क्योंकि विभागीय अधिकारी होने से कर्मचारी अपनी जायज समस्या को बताने मे सहज महसूस करते है।इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ,प्रांतीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला,आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन(आकास)जिला अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव भंगुसिंह तोमर,आकास उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत,अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, पुरानी पेंशन बहाली योजना संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान,प्रांतीय शिक्षक संघ संगठन मंत्री गुलसिह सोलंकी, राज्य कर्मचारी संघ के शैलेष वाघेला, प्रांतीय शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति संगीता चावड़ा, पुरानी पेंशन संघ की मोनिका निगवाल,आजाद अध्यापक संघ के जिला सचिव केरमसिंह चौहान,आकास के सक्रिय सदस्य मगनसिंह मौर्य,रमेश डावर,राहुल चौहान सहित संघ पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय