पत्रकारीता के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूलने और धमकाने के सम्बन्ध में प्रजापति समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



आलीराजपुर [मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]

पत्रकारीता के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूलने और धमकाने के सम्बन्ध में प्रजापति समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन।

पत्रकारीता के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूलने और धमकाने के सम्बन्ध में प्रजापति समाज ने आज पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में प्रजापति समाज ने मांग करते हुए बताता कि हमारे द्वारा मिट्टी से ईट मटके आदि निर्माण कार्य किया जाता है,जिसके लिए हमको कोयले की आवश्यता होती है, किन्तु आये दिन पत्रकारीता के नाम दो चार अघोषित पत्रकार गाड़ियों से घूम कर पत्रकार की धमकी देकर कोयले की गाड़ियों को रोक कर न अवैध वसुली करने का काम कर रहे है, कोयला गुजरात राज्य से मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र दोनो राज्यो में सप्लाई होता है, किन्तु यही कोयला महाराष्ट्र में 1500 रुपये टन के लगभग बेचा जाता है,जबकी मध्यप्रदेश आलीराजपुर जो गुजरात की सीमा से लगा होने के बाद भी यह कोयला हमको 2500 रु. टन के लगभग हमको मिलता है।पत्रकारो के अवैध वसूली करने के कारण तथा धमकाने के कारण ट्रांस्पोटर के मालिको द्वारा कोयले लाने से मना कर देता है और हमको प्रर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं हो पाता है,जबकी हमारा जीवन यापन का मात्र स्त्रोत मिट्टी से ही है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त फर्जी पत्रकारो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय