आजाद नगर मे अघोषित बिजली कटौती को लेकर भील सेना संगठन ने रैली निकाल कर बिजली विभाग का किया घेराव।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


आलीराजपुर [ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]

आजाद नगर मे अघोषित बिजली कटौती को लेकर भील सेना संगठन ने रैली निकाल कर बिजली विभाग का किया घेराव। 

 बिजली की समस्या का समाधान नहीं होगा तो किसानों के साथ भील सेना करेगी उग्र आंदोलन- रमेश बधेल प्रदेश अध्यक्ष भील सेना संगठन आलीराजपुर 


आजाद नगर मे भील सेना संगठन के कार्यकर्ताओ ने बिजली समस्याओ के निराकरण के लिए बिजली विभाग का घेराव किया ओर कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी के नाम जे ई को ज्ञापन सोपा।भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने कहा की आजाद नगर के ग्रामीण क्षेत्र मे रोजाना बिजली नही दी जा रही हे ओर अगर बिजली मिल भी रही है तो कम वोल्टेज मे दे रहे है जिसके कारण मोटर जल रही है हम गरीब किसान लोग बार बार मोटर सुधरवाने के पैसे कहा से लाए।आप कपैसिटी बेक चालु करवाए जिससे वोल्टेज लेबल बढ जाएगा जिससे हमारा नुकसान नही होगा।हमे बिजली समय पर उपलब्ध करवाई जाए अभी रबी का सीजन है अल्पवर्षा के कारण सभी खेतो की नमी जा चुकी है।जिसको दोबारा तैयार करने के लिए किसानों को खेतो में पानी देना अनिवार्य है।और इसके लिए किसानों के पास मोटर की सुविधाएं तो है परंतु शासन और विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती और बिजली भी दी जाती है वो भी क्षमताविहीन विद्युत प्रदाय होने से किसानों की मोटर जल भुन कर खराब हो जाती है।और उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है।अगर समय पर खेती तैयार नहीं होगी तो किसान अपनी फसल तैयार नहीं कर सकता जिसके कारण उनके परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाएगा और वह आत्म हत्या केसे प्रयास कर लेता है।आम किसानों को समय समय पर प्रयाप्त विद्युत प्रदाय की जावे जिससे किसान अच्छी और समय पर फसल डालकर अपनी खेती कर सके और जिससे सभी देशवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाले किसानों के हित के बारे में सोचना आम आदमी का काम है अल्प बारिश की वजह से किसान अपने खेत तैयार करने के लिए सिंचाई करना बहुत जरुरी है जिसको तैयार करने के लिए मोटर चलाने के लिए प्रयाप्त विद्युत की आवश्यकता होती है और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मोटर चलाने के लिए प्रयाप्त विद्युत का सप्लाय नही देते भी तो रात्रि को जिससे आम किसानों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।और वह रात रात भर जाग कर बिजली की राह जोहते रहते है।जिले में जानबूझकर विद्युत कटौती की जाती है।ताकि ग्रामीण आदिवासी किसान अपनी फसल समय पर बो नही पाए और उनको आर्थिक नुकसान हो और वह कर्ज के तले जिंदगी भर दबे रहे जिससे वह ब्याज पर पेशा जिससे ब्याज खोर लोगो का धंधा जोर शोर से चल सके।और अघोषित विद्युत कटौती के कारण आए दिन मोटर भी जल जाती है जिससे भी किसानों और आर्थिक और मानसिक कष्ट हो रहा है।अगर हमारी मांग अनुसार बिजली नही दी गयी तो आने वाले दिनो मे भील सेना संगठन उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की रहेगी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय