ब्लाक स्तरीय कबड्डी व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य भूले जनप्रीतिनिधियो को बुलाना


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


कल्याणपुरा [प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]

ब्लाक स्तरीय कबड्डी व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य भूले जनप्रीतिनिधियो को बुलाना                                 

शुक्रवार को शासकीय सीएम राइज माडल उ. मा.वि कल्याणपुरा में शासन के निर्देअनुशार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजीत होने  वाले कार्यक्रमो की श्रंखला में ब्लाक स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता एवं रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी ओपी बनड़े एवं जिला खेल अधिकारी सलाम द्वारा किया गया प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में झाबुआ एवं सीएम राइज के विद्यालय के स्टार क्लब कल्याणपुरा विजेता रही वही बालिका वर्ग सीएम राइज स्कूल कल्यानपुरा विजेता रही वही कन्या माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा उपविजेता रही रस्सा कसी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में स्टार क्लब कल्याणपुरा विजेता रही सीएम राइज विद्यालय उपविजेता रही वही बालिका वर्ग में कन्या माध्यमिक विद्यालय विजेता एवं सीएम राइज उपविजेता रही इन ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओ में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य द्वारा किसी भी जनप्रीतिनिधि व नाही सरपंच मण्डल अध्यक्ष आदि को आमंत्रित नही किया गया इस प्रतियोगिता बारे में नाही सरपंच ओर नाही जनप्रतिनिधियों को मालूम है जबकि लोक शिक्षण संचालनलय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए अब ऐसे सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य ओझा का रुतबा समझो या स्थानीय प्रतिनिधि उन्हें पसंद नही या प्रतिनिधियों को बुलाना उन्हें उचित नही लगा खेर जो भी हो प्रतियोगिताए तो सम्पन्न हो गई है उक्त कार्यक्रम में जिले के अधिकारी भो मौजूद रहे पर उन्होंने भी प्राचार्य से सवाल नही पूछा कि स्थानीय लोगों और प्रतिनिधियों को क्यों नही बुलाया गया क्या इसी तरह जनप्रीतिनिधियो को अनदेखा किया जाएगा प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रसाद द्वारा उक्त कार्यक्रम में विजेता टीम को पुरुस्कृत किया गया कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ओपी बनडे,जिला खेल अधिकारी सलाम व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय