झाबुआ के सुशील बने चैंपियन आफ चैंपियन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]

6 नवंबर को sky जिम द्वारा दशहरा मैदान राजपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय बाडिबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं मैंन फिजिक केश प्राइंज प्रतियोगिता जिसमे मध्य प्रदेश के 245 खिलाडियों ने जूनियर,सीनियर,मास्टर महिला खिलाडी के रूप मे हिस्सा लिया शाम से शुरू हुई प्रतियोगिता पूरी रात्रि चली जिसमे झाबुआ जिले से जूनियर मे चिराग बारिया,राकेश चौहान सीनियर मे राकेश डामोर गुलाब सिंह शिव भूरिया मास्टर मे सुशील बाजपेयी ने हिस्सा लिया सभी खिलाडियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा टक्कर देकर मध्य प्रदेश मे टॉप पांच प्रतिभागी मे स्थान बनाया वही झाबुआ जिले के मास्टर खिलाडी पूर्व चैंपियन युवाओ के आयकोंन सुशील पहेल्वान ने वर्षों बाद रिंग मे वापसी की बाडिबिल्डिंग हेतु अपना 13 किलो वजन कम करके कड़ी मेहनत कर तेयारी से बाडिबिल्डिंग चैंपियनशिप मे मास्टर मे चैंपियन आफ चैंपियन बने ट्राफी पर कब्जा किया जो प्रदेश का सर्वोच्च ट्राफी होती है जिसे जीतकर प्रदेश मे साबित कर दिया की झाबुआ जिला खेलो मे कमतर नही है जय बजरंग व्यायाम शाला मे राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह ने बताया की जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ बिना भेद भाव के सभी वर्गों के बच्चों को वर्षों से विभिन्न खेलों मे निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है जिसमे राष्ट्रीय खिलाडी सुशील पहलवान एवं सहयोगी लगातार नशा मुक्त युवा हो इस हेतु नशामुक्ति हेतु सभी को प्रेरित कर विभिन्न खेलों बोडिबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग,कुश्ती,वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग,स्ट्रांगमैंन जैसे आयरन गेम्स मे युवाओ को जोड़कर खिलाडी तेय्यार कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रहे है।जय बजरंग व्यायाम शाला सेवा व संश्कार के मूल मन्त्र के साथ स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत के परिकल्पना को साकार रूप देने हेतु अनुशाषित युवाओ को तेय्यार कर रहे है व्यायाम शाला परिवार के राजेंद्र यादव,मोहन दादा महेश्वरी,ललित शर्मा,मनोज मेहता,प्रेम सिंह सतोगीया प्रकाश चौहान भागीरथ सतोगीया यशवंत भंडारी उमंग सक्सेना नीरज राठौर प्रदीप रुनवाल राजीव शुक्ला प्रेम वसुनिया आदि ने शुभकामना दी उक्त जानकारी व्यायाम शाला के चन्दन सिंह एवं राजेश बारिया ने दी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय