ग्राम पंचायत,जनपद और अधिकारियों की निष्क्रियता से नहीं हो रहा कचरा संग्रहण का उपयोग


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


ग्राम पंचायत,जनपद और अधिकारियों की निष्क्रियता से नहीं हो रहा कचरा संग्रहण का उपयोग

स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही ग्राम पंचायत 

खवासा~[सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज]
प्रदेश सरकार द्वारा चयनित ग्राम पंचायत में सामान्य से अधिक आबादी वाले निवास ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण गीला और सूखा कचरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत टीन शेट लगाकर कचरा संग्रहण के लिए सूखा एवं गीला कचरा इकट्ठा करके अपशिष्ट के रूप में खाद बनाने के लिए शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत चयनित ग्राम पंचायत में इलेक्ट्रिकल वाहन के साथ सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण करने के लिए एक शेड भी बनाकर शासन द्वारा दिया गया इसका उपयोग चयनित ग्राम पंचायत में कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी दी गई ग्राम पंचायतों में इनका सही से पालन नहीं हो पा रहा है,जिसके कारण इलेक्ट्रिकल वाहन तो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। कचरा संग्रहण भी मात्र नाम के बने पड़े हुवे है ,पंचायत की निष्क्रियता एवं कर वसूली नहीं होने के कारण इसका सही से संचालन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन की धज्जियां उड़ रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी देखने तक की फुर्सत नहीं है, कुछ ऐसा ही मामला थांदला विकासखंड की ग्राम पंचायत भामल में देखने को मिला जहां पूर्व सरपंच व सचिव द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कचरा संग्रहण का एक शेड बनाया गया था जिसमें सुखा गीले कचरे का अपशिष्ट करके खाद बनाने का प्रावधान भी रखा गया था लेकिन भामल पंचायत में नई पंचायत बॉडी बैठने के बाद भी अभी तक कचरा संग्रहण के लिए इलेक्ट्रिकल वाहन का उपयोग नहीं हो पाया शासन के नियमों की धज्जियां तो उड़ रही साथ ही गांव में जगह-जगह गंदगी का भंडार बना हुआ है, गांव की नालियों में कचरा जाम होने पर नाली का गंदा पानी रोड पर निकल रहा है जिससे ग्रामीणों को बीमारी का भय बना है लेकिन नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि एवं सचिव द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे गांव की व्यवस्था पूरी गड़बड़ा गई है बताते हैं कि भामल ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा संग्रहण के साथ ही एक इलेक्ट्रिकल वाहन दिया गया था इसका सही से संचालन नहीं होने के कारण अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं।जानकारी रखने वाले ने बताया कि ग्राम पंचायत भामल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ना सफाई कर्मचारी,कचरा वाहन चलाने वाले के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण आज भी इलेक्ट्रिकल वाहन ऐसे ही पड़ा हुवा है।

इनका कहना है।

"मैं जानकारी लेता हूं और जनपद सीओ से चर्चा करके उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा

"अमन वैष्णव जिला सीओ झाबुआ" 

आपके द्वारा मुझे बताया गया है तो में इस मामले को दिखवाता हु,अभी तक शुरू क्यो नहीं हुवा जानकारी लेता हु।

बीएस चौहान जिला समन्वय स्वच्छ भारत अभियान झाबुआ

अभी मेरा भुगतान वहां बाकी है कार्य पूर्ण कर दिया लेकिन मेरा भुगतान नहीं हुआ मैंने 181 पर भी शिकायत कर रखी है।
"गोपीचंद पाटीदार ठेकेदार"

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय