बामनिया रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा, दो व्यक्ति की मौत, एक गंभीर घायल, आक्रोशित लोगों ने किया आवागमन बाधित


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


बामनिया/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क]

बामनिया रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा, दो व्यक्ति की मौत, एक गंभीर घायल, आक्रोशित लोगों ने किया आवागमन बाधित 

जिले के बामनिया में आज गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रेलवे समपार पर हुई दुर्घटना में एक महिला एवं पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक ट्रक (नम्बर- RJ-17 GA--8187 है) रेलवे समपार पर लगी फाटक तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर चला गया,ओर फाटक पर खड़े बाइक सवारों को रोंद दिया। हादसा के वक्त रेलवे फाटक बंद था,ओर वहां ज्यादा ट्राफिक भी नहीं था इसलिए ओर बड़ी दुर्घटना टल गई।हादसे के बाद सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर यातायात रूका हुआ है।मृतक के परिजनों एवं ग्रामवासियों द्वारा रेलवे समपार पर मृतक की लाश रखकर धरना शुरू कर दिया गया है।ये लोग ओवरब्रिज की मांग को लेकर वहां बैठ गए हैं। रेलवे ट्रैक पर मृतक की लाश रखकर ट्रैक पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं,तथा समाचार लिखे जाने तक ट्रेनों और बसों का आवागमन रूका हुआ है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आवागमन शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। हादसे के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए पेटलावद के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बामनिया रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब पत्थरों से भरे हुए एक ट्रक ने रेलवे फाटक तोड़ते हुए वहां खड़े हुए बाइक सवारों को रोंद दिया। ट्रक बामनिया से खवासा की तरफ जा रहा था,जबकि बाइक सवार मृतक समपार पर फाटक खुलने के इन्तजार में वहां खड़े थे। दुर्घटना में एक महिला ओर एक पुरुष की मौक़े पर ही मौत हो गई,ओर एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बामनिया पुलिस चौकी प्रभारी फतिया डामोर ने बताया कि हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान कालू डोडियार निवासी ग्राम रामपुरिया,जिला झाबुआ, के रूप में हुई है, ओर मृतक महिला करवड़ की बताई गई है।घायल व्यक्ति सुभाष भंडारी,निवासी करवडृ,जिला झाबुआ,का व्यापारी बताया गया है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय