आलीराजपुर मे सर्व हिन्दू समाज ने प्रशासन के द्वारा हिन्दू समाज के लोगो के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जताया आक्रोश।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


आलीराजपुर/मध्यप्रदेश [मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]

आलीराजपुर मे सर्व हिन्दू समाज ने प्रशासन के द्वारा हिन्दू समाज के लोगो के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जताया आक्रोश।

शहर मे मजारो पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर 
आलीराजपुर मे हिन्दू समाज ने कलेक्टर को सीएम के नाम सोपा ज्ञापन। 

नगर के कुम्हार वाडा स्थित नपा के शासकीय बगीचे मे हिन्दू समाज की महिलाओ ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग ओर नंदी के स्थापना ओर पूजन करने के दौरान वहा मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा पूजन ओर स्थापना का विरोध किये जाने के बाद उपजे विवाद को लेकर प्रशासन ने हिन्दू समाज की कई महिलाओ ओर पूरूषो को नोटिस जारी कर धारा 107,116 मे कार्यवाही की जिसको लेकर सर्व हिन्दू समाज के लोगो मे आक्रोश देखने को मिला।आज सर्व हिन्दू समाज के लोग वाहन रैली के रूप मे कलेक्टर कार्यालय पहूचे ओर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए अड गये जब कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप मे ज्ञापन लेने तहसीलदार आए तो हिन्दू समाज के लोगो ने ज्ञापन देने से मना कर दिया ओर कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की मांग पर अडे रहे लेकिन कलेक्टर साहब कूछ काम मे व्यस्त होने के कारण नही आ पाये तो नाराज हिन्दू समाज के लोग वही पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। तभी कलेक्टर साहब ने सभी को ऊपर मिलने बुलाया ओर समाज की बात को सूना ओर ज्ञापन लिया। 

क्या है ज्ञापन मे 

ज्ञापन मे हिन्दू समाज के लोगो ने बताया की आलीराजपुर शहर मे कई मजारो पर अवैध निर्माण बिना अनूमति के किया जा रहा है जिसको जिला प्रशासन ओर नपा अनदेखा कर रहा है।यहा स्थानीय टंकी ग्राऊंड पर स्थित मजार पर जो खादिम है वह आदिवासी महिलाओ के साथ इलाज के नाम पर अश्लील हरकते करते दिखाई देता है जिसका विडीयो ओर सबूत है।इन मजारो पर धर्म के नाम पर अवैध गतिविधिया संचालित हो रही है वही टॉकीज चौराहे पर बनी मजार पर भी कई लोग जूआ सट्टा गांजा ओर सिगरेट का सेवन करते दिखाई देते है।ओर कई असामाजिक तत्वो का डेरा यहा लगा रहता है।ओर अभी वर्तमान मे इसी मजार के चारो ओर अवैध निर्माण किया जा रहा है।जिसको जिला प्रशासन को संज्ञान मे लेना चाहिए ओर प्रशासन को इन सभी मजारो ओर मस्जिदो की जांच करवाना चाहिए।हिन्दू समाज ने मांग की है की जिला प्रशासन के द्वारा जो कार्यवाही की गयी है।वो निरस्त की जाये ओर कुम्हार वाडा स्थित पीपल के पेढ के नीचे भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग ओर नंदी महाराज को विराजित करने के लिए चबूतरे के निर्माण को अनूमति दी जाये ।इस दौरान हिन्दू यूवा जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान पूर्व नपा अध्यक्ष रितू डावर गिरिराज मोदी सजय गुप्ता सयम गुप्ता गोविंदा गुप्ता नितिन योगी राधू भाई राठौर सचिन योगी रूपेश मकवाना गोलू प्रजापत दिलीप प्रजापत मनीष अरोडा सहित सर्व हिन्दू समाज के महिला पुरूष शामिल हुए।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय