वर्षों से धूल खा रही सड़के हो गई डामरीकरण भाजपा मंडल अध्यक्ष के प्रयास रंग लाए।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

कल्याणपुरा/मध्यप्रदेश [प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़]

नेता हो तो ऐसा हो वर्षों से धूल खा रही सड़के हो गई डामरीकरण भाजपा मंडल अध्यक्ष के प्रयास रंग लाए।

लगातार नेताओ अधिरकारी से मांग करने पर स्वीकृत हुई सड़क

वैसे तो कल्याणपूरा छेत्र भाजपा का गढ़ रहा है यहां भाजपा के कई नामी नेता ने अपना लोहा प्रदेश स्तर पर मनवाया है बावजूद क्षेत्र को कोई खास उपलब्थि नही दिलवा पाए क्षेत्र की कई मांगे ओर उम्मीद है उनमें से एक माग थी कल्याणपूरा नगर में डामरीकरण सड़क की जीसकी मांग वर्षों से गांव वासी करते आए है पर किसी ने उसकी सुध नही ली समय बदला और युवाओ का दौर आया भाजपा ने मण्डल अध्यक्ष की नकमान दी संघ से आये युवा नेता भारत राठौर को उन्हें जवाबदारी मिलते ही लगा कि अब बदलाव होगा।ओर शुरू हुआ बदलाव का दौर लगातार गांव खेडो में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलना उनकी समस्याएं सुनना ओर उन्हें हल करवाना देखते ही देखते पँचायत चुनाव आए ओर मण्डल अध्यक्ष भारत राठौर ने पूरी कमान अपने हाथों में लेते हुए जिला पंचायत सदस्य से लेकर जनपद ओर सरपँच में भाजपा का परचम लहरा दिया।

चुनाव से पहले जनता की मांग थी नगर में डामरीकरण सड़क बने

मण्डल अध्यक्ष भारत राठौर ने बताया कि चुनाव को लेकर जब हम जनता के बीच पहुचे तो उन्होंने सबसे बड़ी मांग हमसे की ओर कहा कि नलजल योजना कर कारण पूरे गांव की सड़क खुद गयी है बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है धूल के गुबार उड़ रहे है हम आपको वोट तभी देंगे जब आप यह सड़क का डामरीकरण करवाओगे तभी हमने हमारे सांसद ओर विभाग के अधिरकारीयो से चर्चा की ओर उन्होंने आश्वस्त किया कि हम सड़क जरूर बनवा देंगे हमने जनता से वादा किया जनता ने हम पर विश्वास जताया और आज यह परिणाम सबके सामने है पूरे गांव में डामरीकरण हो रहा है।अब धूल गड्ढों से निजात गांववासियों को मिलेगी साथ ही नगर सुंदर भी दिखेगा हम सदा विकास की ओर अपने छेत्र को ले जाएंगे यही प्रयास हमारे रहे है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय