शिक्षा एवं स्वास्थ समिति द्वारा ग्राम पंचायत कल्याणपुरा की कन्या मिडिल स्कूल,कन्या हाई स्कूल,हायरसेकंडरी स्कूल तथा सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


कल्याणपुरा/मध्यप्रदेश [प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़]

ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के शिक्षा एवं स्वास्थ समिति द्वारा ग्राम पंचायत की कन्या मिडिल स्कूल,कन्या हाई स्कूल,हायरसेकंडरी स्कूल तथा सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र सिंग ओझा स्कूल पर अनुउपस्थित पाए गए।वही अन्य स्कूलो परिसर

में बने शौचालय की साफ सफाई पर स्कूल के छात्रों से पूछने पर पता चला कि शौचालयो की नियमित साफसफाई नही होती है साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों द्वारा बताया गया कि हमे स्कूल परिसर में अगर 2 रूम अतिरिक्त मिल जाये जिससे हमें हमारी पढ़ाई व बैठक व्यवस्था दुरुस्त हो सके उक्त निरीक्षण में समिति द्वारा सीएम राइज स्कूल के प्रिसिपल अनुउपस्थित होने पर पंचनामा बनाया गया ग्राम पंचायत के सरपंच लीला पप्पु निनामा,अजजा मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष पप्पू निनामा, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान,पंच प्रितेश जेन,सचिव शर्मा खपेड,गोपाल डामोर,केशव चौहान,ग्रामसभा के अध्यक्ष मांगू निनामा उपस्थित रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय