गणतंत्र दिवस पर कल्याणपुरा नगर में प्रभात फेरी निकाल कर ग्राम पंचायत भवन पर झंडावंदन किया।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


कल्याणपुरा/मध्यप्रदेश [प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़]

गणतंत्र दिवस के मौके पर कल्याणपुरा ग्राम पंचायत पर सरपंच श्रीमति लीला पप्पू निनामा द्वारा ध्वजारोहण किया गया हाइसेकन्द्री स्कूल व कन्या हाइ स्कूल के बच्चों द्वारा कल्याणपुरा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई उक्त रैली में स्कूल की बालक,बालिकाओं ने हाथ मे तिरंगा लिए भारत माता की जय वन्देमातरम जय जवान जय किसान के नारों से जय घोष कर प्रभात फेरी निकाली स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी हाइसेकन्द्री स्कूल से होते हुए नया बसस्टैंड,पुराना बसस्टैंड नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पंचायत भवन पहुची प्रभात फेरी में स्कूल के बच्चों ने कई तरह की रंगीन ड्रेस पहनी थी जिसमे कोई माँ भारती बनी तो कोई रानी लक्ष्मीबाई तो किसी ने डॉक्टर तो किसी ने पुलिस तो किसी ने फौजी की वेशभूषा धारण कर रखी थी प्रभात फेरी ग्राम पंचायत भवन पर पहुची जहाँ पर सरपंच महोदया द्वारा झंडावंदन किया गया झंडावंदन के पश्चात उपस्थित सभी नगर वासियो ओर बच्चों ने राष्ट्र गीत गाया।तत्पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष,मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान,पप्पु निनामा,नवीन बुन्देला,नितेश भारती राजेन्द्र सोनी व प्राचार्य कोचरा,परमार सर ने गणतंत्र दिवस उपस्थित सभी नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय