नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर झाबुआ से रवाना किया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
झाबुआ/मध्यप्रदेश[अरण्य पथ न्यूज़ नेटवर्क] आगामी 14 मई को होने वाली वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ के साथ-साथ तहसील न्यायालय पेटलावद,थांदला में किया जाना है लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए आज 5 मई को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के द्वारा न्यायालय परिसर झाबुआ से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।महोदय द्वारा बताया गया कि यह प्रचार वाहन झाबुआ जिले के सार्वजनिक स्थलों, गांवों,दूर-दराज के स्थानों पर नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा। जिससे लोगों को लोक अदालत के आयोजन की तिथि व महत्व के बारे में जानकारी हो सके। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर पैरालीगल वालेंटियर्स की ओर से नेशनल लोक अदालत के पेम्पलेट्स का वितरण भी किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी ने बताया कि यह प्रचार वाहन लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में सहायक होगा।जरूरतमंद एवं असक्षम लोगों को जागरूक करने का विशेष कार्य करेगा।जागरूकता वाहन की रवानगी के समय विशेष न्यायाधीश महेन्द्र सिंह तोमर,प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी,अपर जिला न्यायाधीश संजय चैहान,भरत कुमार व्यास,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम सिंह मरकाम,न्यायिक मजिस्टेट विजय पाल सिंह चैहान,श्रीमती पूनम सिंह,सुश्री साक्षी मसीह,रवि तंवर तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय