शंकर की सेना ने भगोरीया के बहाने दिखाई जोबट विधानसभा मे ताकत ढोल ओर मांदल की थाप पर निकाली ऐतिहासिक गैर


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



आलीराजपुर~[मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]

आम्बूआ के आखरी भगोरिया मे भील सेना ने ढोल ओर मांदल की थाप पर निकाली ऐतिहासिक गैर

शंकर की सेना ने भगोरीया के बहाने दिखाई जोबट विधानसभा मे ताकत

पश्चिम मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर मे आज आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहार भगोरिया हाट का समापन हो गया आखरी दिन आम्बुआ के भगोरिया हाट मे आदिवासी समाज के सामाजिक संगठन भील सेना ने जोबट नाके से ढोल मांदल की थाप पर ऐतिहासिक गैर निकाली इस ऐतिहासिक गैर का नेतृत्व भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया भदू भाई पचाया भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने किया।लगभग 40 से 50 मादंल के साथ हजारो की संख्या मे यूवा ओर आदिवासी समाज के लोग नाचते हुए गैर मे चल रहे थे मांदल की थाप ओर बासूरी की तान से आम्बुआ मे भगोरिया का समापन हूआ भील सेना के संस्थापक शंकर बामनिया ने सभी समाज के लोगो को भगोरिया होली ओर रंग पंचमी की बधाई ओर शूभकामनाए दी बामनिया ने कहा की साल भर इस अवसर का हम लोग इस दिन का इंतजार करते हे जहा सभी एक साथ मिलते है नाचते है ओर होली की खरीदी करते है आज भगोरीया हाट का समापन हूआ है कल होली का त्योहार हम सब खुशी खुशी मनाएगे बामनिया ने सभी समाज के लोगो को होली की शूभकामनाए दी इस दोरा,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सारेंग बामनिया,केनसिंह भूरिया राजेश भूरिया जिला आईटीसेल,माधु सरपंच ईटारा,राजु सरपंच जवारी,आशीष कटारिया सरपंच बोरझाड़,अंतरसिंह मावी सरपंच झीरण,अदेसिंह वसुनिया सरपंच मायावाट,काहरु बामनिया सरपंच लील उमरी,राकेश चंगोड़ पुर्व जनपद सदस्य,ईश्वर कटारिया,वेस्ता मावी पुर्व सरपंच,सीमोन झोरा,निर्भयसिंह चौहान घुसबयड़ा,राघु बघेल सरपंच अगोनी,प्रदीप मेहड़ा जनपद सदस्य,संजय रावत सरपंच सुमनियावाट,सुमित कटारिया पुर्व सरपंच बोरझाड़,संजय भूरिया भील सेना ब्लाक अध्यक्ष आलीराजपुर,अतीस पचाया पुर्व सरपंच अम्बारी,सचिन कटारिया,रमेश देवड़ा,प्रकाश कलेश,दिलीप कटारिया,इंदरसिंह डावर बेटवासा,प्रेमसिंह चौहान पुर्व सरपंच घुसबयड़ा,वेस्ता बामनिया,सुमारिया पचाया,गोविंदा पचाया,राहुल बामनिया,राकेश पचाया,मगन तड़वी ईटारा,प्रकाश सिंगाड़,वीनु खराड़ी,सरदार कटारिया आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय