मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत का लाईव प्रसारण संपन्न


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


खातेगांव। नि/प्र (अरण्यपथ न्यूज नेटवर्क)

मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत
का लाईव प्रसारण संपन्न

विधायक आशीष शर्मा ने वितरित किये योजनाओं के स्वीकृति पत्र

मप्र शासन द्वारा मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक एवं रेहड़ी वालों के लिये लागू की गई है।जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में संपन्न महापंचायत में मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक एवं रेहड़ी वाले हितग्राहियों का सम्मान किया गया।जिसका लाईव प्रसारण नगर परिषद खातेगांव में हुआ। मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा ने नगर के मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक एवं रेहड़ी वालों को पी.एम. स्वनिधी योजना अंतर्गत 2 लाख 10 दस हजार के स्वीकृति पत्र वितरित किए।कार्यक्रम के दौरान 2 स्वयं सहायता समूहों को गणवेश निर्माण हेतु कार्यादेश प्रदान किये।अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेन्द्र चौधरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अनेको जनकल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है।हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हर वर्ग का ध्यान परिवार की तरह रखा जा रहा है। मुख्यमंत्रीजी हर छोटे परिवार के पालक के रूप में कार्य कर रहे है।आज भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक एवं रेहड़ीवालों की महापंचायत का आयोजन हुआ है।जिसका सीधा प्रसारण आपको नगर परिषद कार्यालय में दिखाया जा रहा है।उक्त योजना में 2 लाख 10 हजार के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।साथ ही नगर की बहनों के स्वसहायता समूहों को गणवेश निर्माण का कार्यादेश दिया जा रहा है। आप इन योजनाओं अंतर्गत मिले ऋण से अपने व्यवसाय/व्यापार को आगे बढाये व खूब उन्नति करें।कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सारिका नरेन्द्र चौधरी,नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज दीनदयाल रावडिय़ा,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीनदयाल रावडिय़ा,पार्षद गोविंद गोरा,अजय विश्नोई,आनंद चिंतामन,राजेश पर्ते,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गिरी,रामनारायण साहू,सी.एम.ओ.निखिलेश चिंतामन सहित योजना के हितग्राही व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय