निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन सैकड़ो लोगो की हुई निशुल्क जांच बाटी गई दवाइयां


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

कल्याणपुरा~[प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़]

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन सैकड़ो लोगो की हुई निशुल्क जांच बाटी गई दवाइयां

वरदान हॉस्पिटल लोगो के लिए वरदान हो रहा साबित

कल्याणपूरा स्थित हाई सेकंडरी स्कूल पर आज एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर वरदान हॉस्पिटल झाबुआ द्वारा लगाया गया जिसमे सैकड़ो रोगियों को निशुल्क जांच एवं दवाइयां बाटी गई।हड्डी रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच यंहा पर की गईं शिविर में डॉ विक्रांत भुरिया डॉ शीना भुरिया हड्डी रोग विषेयज्ञ डॉ मोहित सिंह ने मरीजों की जांच की डॉ विक्रांत भुरिया ने बताया कि वरदान हॉस्पिटल की तरफ से हर वर्ष इस तरह के शिबिर ग्रामीण अंचल में आयोजित किये जाते है हमारी कोशिश है लगातार ग्रामीणों की हम लोग मदद कर सके और उनका सही से इलाज हो सके आज वरदान जिलेवासियों के लिए किस वरदान से कम नही है।कार्यक्रम में मरीज़ो को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी शिविर में स्थानीय लोगो के साथ लव रांका का विशेष सहयोग रहा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय