कल्याणपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


कल्याणपुरा~[प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़]

कल्याणपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

आज दिनांक 16 एवं 17 की रात्रि करीब 1 बजे कंट्रोल रूम झाबुआ द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि जिला बड़वानी के थाना खेतिया से किसी व्यापारी को अपहरण कर पेटलावद के रास्ते करवड़ होते हुए रतलाम ले जाया जा रहा है वाहन अर्टिगा है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 13 सीई 2994 सफेद रंग की है को रोकना है।जिसमें किडनैपर एवं अपहरणकर्ता व्यक्ति बैठा है सूचना पर झाबुआ पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग लगाई गई तथा लोकेशन को ट्रेस करते हुए करवड़ रोड तरफ जाना ज्ञात हुआ करवड़ में भी चेकिंग पॉइंट लगाया गया तथा बाकी पेटलावद,कल्याणपुरा मोबाइल सारंगी मोबाइल द्वारा पीछा किया गया, करवर में घेराबंदी कर अरर्टिगा गाड़ी सफेद रंग की MP 13 सी 2994 एवं 6 लोगों को पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछते दिनेश पिता प्रभु लाल चौधरी निवासी नागदा,आशीष पिता राजू कल्याण निवासी नागदा,योगेश पिता कैलाश चंद्र भाटी निवासी नागदा,राजपाल पिता ईश्वर सिंह चंद्रावत निवासी नागदा,गौरव पिता नरेश राव बोरकर निवासी नागदा,सुमित पिता दीपक निवासी नागदा को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।पकड़े गए व्यक्तियों में अपहरणकर्ता के संबंध में पूछताछ करने पर छह व्यक्तियों में से नहीं होना बताया जिसे अपहरण करने के बाद केवड़िया गुजरात में छोड़ना बताया है इस संबंध में एसडीओपी राजपुर जिला बड़वानी एवं एसडीओपी पेटलावद जिला झाबुआ को अवगत कराया गया है।तथा पकड़े गए व्यक्तियों को सुरक्षार्थ चौकी करवड़ से थाना कल्याणपुरा ले जाया जा रहा है,एसडीओपी राजपुर रोहित अलावा द्वारा बताया गया कि उनकी टीम खेतिया बड़वानी से रवाना हो गई है जो थाना कल्याणपुरा आकर पकड़े गए छह व्यक्तियों को अपने जिममें ले कर ले जाएंगे रिपोर्ट इस्लाम दर्ज है।अपहरणकर्ता व्यक्तियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक अनिल बामनिया,चौकी प्रभारी सारंगी राम सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक भगत सोलंकी,आरक्षक महिपाल,सैनिक मनजीत,चौकी करवड़ से चौकी प्रभारी रुकमणी अहिरवार प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान,आरक्षक रवि,सैनिक नाथू सिंह,थाना पेटलावद से सब इंस्पेक्टर नरेश निनामा,आरक्षक शाहरुख खान,आरक्षक राहुल,आरक्षक रवि,आरक्षक सुरेश,सैनिक प्रेम सिंह,सैनिक सत्यनारायण,का विशेष योगदान रहा है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय