भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन देर रात तक झूम उठे श्रोता


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



कल्याणपुरा~[प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़]

भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन देर रात तक झूम उठे श्रोता 

प्रख्यात भजन गायक प्रकाश माली ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

श्री पचकुंडिय हनुमान यज्ञ के उपलक्ष में श्री खेडापति हनुमान मंदिर समिति की ओर से गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायक प्रकाश माली ने श्रीराम, वीर हनुमान के साथ देशभक्ति एवं गौ सेवा को लेकर एक से बढ़कर एक भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या की शुरूआत प्रकाश माली ने गणपति स्तुति के साथ ‘‘गौरी के नंदा गजानंद…’’ भजन की शानदार प्रस्तुति से की। इसके बाद ‘‘वारी जाऊं रे गुरू सा बलिहारी जाऊं…’’ भजन की प्रस्तुति देते हुए गुरू वंदना भी की।इसके बाद “थारी जय हो पवन कुमार बजरंग बाला जी…”, “दुनिया चले ना श्री राम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना…”, “झालर शंख नगाडा बाजे हो, छावनी के मंदिर में हनुमान विराजे रे…”, “जय बोलो सियावर राम की…”, “राम से बड़ा राम का नाम…” सरीखे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। प्रकाश माली ने लक्ष्मण शक्ति बाण कथा का वर्णन करते हुए “आ लौट के आजा हनुमान, तुझे श्रीराम बुलाते हैं…” सुनाकर हर किसी को भावविभोर कर दिया।इन्होंने भारतीय सेना से लेकर भारतीय किसान तक, गाय से लेकर गरीबी मिटाने के तरीकों तक के कर्णप्रिय भजन गाए। गौ भक्ति और भजनों की मधुर आवाज ने गौ भक्तों का मन मोह लिया। गायक प्रकाश माली ने अपने सुप्रसिद्ध गीत ‘‘मायड़ थारौ पूत कठै, ओ महाराणा प्रताप कठै…’’ के माध्यम से महाराणा प्रताप की वीरता का बखान करते हुए श्रोताओं की तालियां बटोरी।इस गीत के माध्यम से हल्दीघाटी में हुए अकबर और महाराणा प्रताप के बीच के युद्ध को आंखों के सामने साकार कर दिया। महाराणा प्रताप का बखान करते हुए प्रकाश माली ने जैसे ही ‘‘हल्दीघाटी में समर लड्यो…’’ गाया चारों ओर ‘‘वन्देमातरम्… भारत माता की जय… राणा की जय जय…’’ के उद्घोष से छावनी चौराहा गूंज उठा।गायक प्रकाश माली ने फिल्म बाहुबलि के गाने की तर्ज पर भगवान शंकर पर लिखा भजन ‘‘कौन हूं, आया कहां से…’’ की प्रस्तुति देकर शिवपूजा को साकार किया। इसके बाद बाबा रामदेव के भजन गाए जिस पर श्रोता झूम उठे वबी  गौ माता की महिमा सुनाते हुए वर्तमान में देश में गायों की स्थिति को लेकर पेश किए भजनों पर श्रोताओं में गौ माता के प्रति श्रद्धा के भाव भर दिए।कार्यक्रम की शुरआत में समिति द्वारा प्रकाश माली का तीर कमान ओर आदिवासि समाज की परंपरागत झुलडी पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में झाबुआ एसडीएम अनिल कुमार झा जनजाति विकास मंच प्रांतीय जनजाति कार्य प्रमुख कैलाश अमलियार भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल सोमसिंग सोलंकी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका यशवंत पंवार एडवोकेट मनोज मेहता सहित जिले सहित नगर की भारी संख्या में भीड़ प्रकाश माली के भजनों को सुनने पहुची कार्यक्रम में जावरा से पधारे a1 साउंड सिस्टम का शानदार कार्य रहा जिससे कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई मिली।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय