जिला पुलिस अधीक्षक ने कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के मुंडत ग्राम भृमण कर पैसा एक्ट के तहत बनी विवाद निवारण समिति को समीक्षा की गई।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



कल्याणपुरा~[प्रकाश चौहान अरण्यपथ न्यूज़]

जिला पुलिस अधीक्षक ने कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के मुंडत ग्राम भृमण कर पैसा एक्ट के तहत बनी विवाद निवारण समिति को समीक्षा की गई

पुलिस अधीक्षक अगम जैन 9 जून को हमराह फौर्स थाना प्रभारी अनिल बामनिया,सउनि.ज्ञान बहादुर सिंह,प्रेम परमार,प्रआर.सेवर सिंह,आर.राजेंद्र मुवेल के ग्राम मुंडत पहुंचे एवं ग्राम मुडंत मे पैदल गांव भ्रमण करते हुए मुंडत सरपंच रमेश भाबोर से ग्राम मुंडत में पेसा एक्ट के तहत विवाद निवारण समिति एवं शांति समिति के द्वारा किए गए कार्यों एवं ग्राम मुंडत में दोनों समितियों के द्वारा छोटे बड़े विवादों के किए गए निराकरण की जानकारी ली गई तथा पेसा एक्ट की समितियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों में आने वाली परेशानियों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए गांव में फैली बुराइयों को दूर करने एवं दूर रहने की समझाइश भी दी गई तथा ग्राम मुडंत के विकास एवं गांव के कार्यों तथा सड़क,पानी,सुरक्षा की समस्याओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा पैदल भ्रमण करीब 2 किलोमीटर चलने के दौरान की गई,तथा ग्रामीणों के हाल-चाल पूछे गए, किसी प्रकार की परेशानी होने एवं मजदूरी करने गुजरात गए लोगो के परिजनों के संबंध में आने वाले बारिश के सीजन के पहले की तैयारियों के संबंध में भी जानना चाहा,बाद संपूर्ण गांव के बारे में थाना प्रभारी अनिल बामनिया से जानकारी ली गई पुलिस अधीक्षक झाबुआ के ग्राम मुंडत पैदल भ्रमण करने पर ग्रामीणों में चर्चा का विषय रहा है और पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की गई है।पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा ग्राम मुंडत का पैदल भ्रमण के दौरान थाना कल्याणपुरा की सीएम हेल्पलाइन शिकायत नंबर 22316907 दिनांक 22/05/2023 को आवेदक जेसल निवासी मुंडत द्वारा शिकायत की गई थी 9 जून को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आवेदक के हाल चाल पूछने एवं समस्या के बारे में बात करने के बाद आज आवेदक द्वारा खुशी जाहिर करते हुए सीएम हेल्पलाइन शिकायत को संतुष्टि पूर्वक बन्द की गई।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय