क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य श्री संजयमुनि जी ने ओडिशा के अंदर भुवनेश्वर कटक केंद्रीय मंत्रियों के साथ में दौरा करते हुए पीड़ितों को दिया मंगल आशीर्वाद


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



इंदौर /मध्यप्रदेश(अरण्यपथ न्यूज नेटवर्क) 

क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य श्री संजयमुनि जी ने ओडिशा के अंदर भुवनेश्वर कटक केंद्रीय मंत्रियों के साथ में दौरा करते हुए पीड़ितों को दिया मंगल आशीर्वाद

क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि जी ने आज प्रात अहमदाबाद से विशेष विमान द्वारा भुवनेश्वर पहुंचे एयरपोर्ट पर उनकी अवगामी की गई उसके पश्चात एक बड़े काफिले के साथ आचार्य श्री सीधे एम्स हॉस्पिटल और एससीपी गवर्मेंट हॉस्पिटल का दौरा किया आचार्य श्री ने तमाम पीड़ितों को मंगल आशीर्वाद दिया और प्रभु परमात्मा से प्रार्थना की आप सबका स्वास्थ जल्द से जल्द से अनुकूल होए आचार्य श्री के साथ माननीय केंद्रीय मंत्री मनसुखजी मांडविया,धर्मेंद्र प्रधान,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व क्षेत्र के सांसद,एमएलए,कलेक्टर,एम्स के डायरेक्टर सब आचार्य श्री के साथ थे और हॉस्पिटल का दौरा किया,आचार्य श्री ने सब पीड़ितों से वार्तालाप की उनका दुख दर्द उनसे देखा नही गया आचार्य श्री ने उनको हर प्रकार की सहायता करने का वादा किया।आचार्य श्री ने कहा यह बहुत बड़ी दुखद घटना जिसका सहन करना बहुत ही मुश्किल है,आचार्य श्री ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जो भाव प्रकट करके और वहा आके जो लोगो को देखा हकीकत में उनकी आत्मा अंदर से रो रही थी इतना दर्द और दुख से भरे हुए थे और आचार्य श्री की जब रेल मंत्री से बात हुई तो उनका मन भी बहुत भरा हुआ था और उनकी भी स्थिति पीड़ितों के प्रति जल्द से जल्द सब ठीक हो जाए और जो लोग परिवार से बिछड़ गए आचार्य श्री न उनकी आत्मा की शांति के लिए उनको श्रद्धाजली दी और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे और साथ में क्षेत्र के युवा मंडल,राज्य सरकार,पुलिस प्रशासन,एनडीआरएफ और तमाम टीमें जिन्होंने भी यहां आकर मदद किया और बचाव कार्य में सहायता की वो सराहनीय है राज्य सरकार द्वारा उठाए,आचार्य जी ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि जो घायल अवस्था में है उनको शीघ्र इलाज पहुंचा दिया जाए ताकि उनकी स्वास्थ्य ठीक रहे।यह बड़ी दुखदायक घटना है।घायल लोगों की स्थिति देखकर आचार्य श्री चकित रह गए उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है उनको शीघ्र ही इलाज मैया कर वाय ताकि वह शीघ्र ही ठीक हो जाए और उनको अपनी जान से हाथ धोना ना पड़े आचार्य श्री ने मांडवीया जी को वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए उनको शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ के बारे में चर्चा की और और वर्तमान स्थिति जल्दी से जल्दी सबको इलाज प्राप्त हुए।जैन समाज के अंदर यह वह संत है जो दिन रात सेवा करते हुए देश में कोई भी व्यवस्था आती है तो वह आशीर्वाद है तू वह सहायता हेतु जल्दी वक्त पर पहुंच जाते और आचार्य श्री के मंडल द्वारा हर प्रकार की व्यवस्था वहां पर उपलब्ध करवाई जाती है।उक्त जानकारी धर्मेंद्र पद्मावती मंडल से जुड़े हाई कोर्ट एडवोकेट मनोज मेहता एवं हर्ष मेहता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय