पेसा एक्ट को लेकर सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


पेसा एक्ट को लेकर सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित
 

कल्याणपुरा/भगोर-प्रकाश चौहान।मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में 89 विकास खण्ड में पैसा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत विकास खण्ड के सभी सेक्टरों में प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय प्रदेश सरकार के द्वारा लीया गया है जिसके परिपालन में झाबुआ कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ विकासखंड सेक्टर में 4 सितंबर से झाबुआ,ढेकल,पिटोल,देवझिरी में प्रशिक्षण आयोजित हुए।उसी कड़ी में आज कल्याणपुरा सेक्टर के भगोर में 8 सितंबर को पांचवा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत माता और स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की तस्वीर पर माल्यार्पण बीसी पेसा एक्ट के मान सिंह बारिया,बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष समाजसेवी शंकर नायक,पत्रकार रणवीर सिंह सिसोदिया,सरपंच भूरीबेन भाबौर,पंचायत प्रतिनिधि धनसीह भूरिया द्वारा कर कार्यशाला की शुरुआत की गई।प्रथम सत्र में अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण देते हुए ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर ने कार्यशाला की रूपरेखा और उद्देश्य बताएं।द्वितीय सत्र में प्रकाश मेड़ा ने पेसा एक्ट का गठन और इसके उद्देश्य और अधिकारों पर बताया।तृतीय सत्र में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में अंतर को लेकर बी सी पेसा एक्ट मानसीह बारिया ने बताया की ग्राम पंचायत के अंतर्गत विभिन्न फलियो में भी ग्राम सभा का गठन किया जा सकता है।यहां पर शांति व विवाद निवारण समिति द्वारा फलियो में झगड़े के दौरान समझौता करवाया जा सकता है।वही वन संसाधन समिति द्वारा वनोपज पैदा की जा सकती है।चतुर्थ सत्र में प्रकाश मेड़ा ने ग्राम सभा के गठन और प्रस्ताव बनाने की वास्तविक प्रक्रिया जिसमें लोग सामूहिक इकट्ठा होकर एक समिति बनाए जो की वास्तविक और पंचायत द्वारा अनुमोदित की जाए।अगले सत्र में मेंटर्स अजय कुमार ने ग्राम सभा की बैठक का संचालन और ग्राम सभा के अधिकारों को लेकर विस्तार से बातचीत की कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी ग्राम पंचायत सचिव, मोबिलाइजर,जन सेवा मित्र एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य bsw,msw के छात्र छात्रा आदि रहे।प्रश्नोत्तरी में पेसा कानून को लेकर उपस्थित प्रतिभागियों ने रोचक प्रश्न पूछे और मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जवाब पाकर अपनी जिज्ञासा शांत की ब्लाक समन्वयक डामोर ने बाल विवाह रोकने और मतदाता जागरूकता को लेकर सभी से शपथ दिलवाई।अंतिम सत्र में ग्राम पंचायत के बाहर प्रतिभागीयो द्वारा पी.आर.ए.कर भगोर का नक्शा बनाया गयाा।जिसमे पूरे ग्राम के संसाधन बताए।कार्यशाला में भगोर पंचायत के कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।कार्यशाला का संचालन प्रकाश मेड़ा ने किया और आभार प्रदर्शन नवांकुर समिति के प्रतिनिधि राजेश बैरागी ने माना।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय