झाबुआ के अमित ने जीता गोल्ड मेडल


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

झाबुआ के अमित ने जीता गोल्ड मेडल

झाबुआ/मध्यप्रदेश।
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सम्भाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता बुधवार 13 सितंबर को इंदौर श्री राम स्पोर्ट्स पर आयोजित हुई जिसमे झाबुआ के अमित चौहान मिशन स्कूल हिंदी माध्यम मे अध्यनरत विधार्थी है जिन्हें स्पोर्ट्स टीचर राम सिंग मोहनिया ने आयरन गेम्स के राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी से सम्पर्क करवाया जिनके मध्यम से अमित का वेटलिफ्टिंग खेल मे सफर शुरू हुआ सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता मे 67 किलो भार वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया व्यायाम शाला के सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह ने बताया जय बजरंग व्यायाम शाला मे अभी वेटलिफ्टिंग मे ट्रेनिग व्यायाम  करवाया जा रहा है यहाँ की पूर्ण व्यवस्था निशुल्क है खेलो एम पी हेतु भी युथ खिलाडी तेय्यार् किये जा रहे है।स्वयं सुशील गुरुजी खिलाडियों को ट्रेनिग करवा रहे है जो आने वाले वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे चुनोती पेश करेंगे व्यायाम शाला मे सुशील गुरुजी से प्रशिक्षित खिलाडी कुश्ती,वेटलिफ्टिंग,स्ट्रैंथलिफ्टिंग,पावरलिफ्टिंग, बाडिबिल्डिंग,बॉक्सिंग,आदि खेलो मे लगातार सफल हो रहे है जय बजरंग व्यायाम शाला मे वर्षों से बिना भेद भाव के विभिन्न खेलो मे  प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाता है।जिस कारण विभिन्न खेलो मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी तेय्यार् हुए हैं जो बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के चंदन सिंह एवं राजेश बारिया ने दी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय