आबकारी विभाग द्वारा लाखो रुपये की अवैध शराब जप्त की गई


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा लाखो रुपये की अवैध शराब जप्त की गई

झाबुआ/मध्यप्रदेश।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा,मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग इंदौर के मार्गदर्शन में मदिरा धारण,परिवहन,चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध श्रीमति बसंती भुरिया,ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में गुरुवार 14 सितंबर को पूरे जिले में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1) (क) के कुल 21 प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिये गए ।उक्त प्रकरणों में 177.0 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा,37.7 बल्क लीटर अंग्रेजी मदिरा बियर,15.12 बल्क लीटर अंग्रेजी मदिरा विस्की,5.4 बल्क लीटर देसी मदिरा प्लेन जप्त की गई तथा लगभग 950 किलो ग्राम महुआ लाहान सेम्पल लेकर नष्ट किया गया।कउक्त जप्त मदिरा का मूल्य 1 लाख 2 हजार रुपये है।उक्त कार्यवाही में जिले से समस्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी,आबकारी उपनिरीक्षको तथा मुख्य आरक्षको,आरक्षको सराहनीय योगदान रहा।श्रीमति बसंती भुरिया जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा लगातार जारी रहेगी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय