अणु पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई भव्य विशाल रामोत्सव विजय यात्रा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

अणु पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई भव्य विशाल रामोत्सव विजय यात्रा

बदलते भारत की तस्वीर देखिए जहां थांदला के अणु पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा विशाल रामोत्सव विजय यात्रा थांदला में निकाली गई 

थांदला/मध्यप्रदेश। जिसमे सर्वप्रथम स्कूल बैंड बच्चे बजाकर चल रहे थे उसके पश्चात स्केटिंग करते हुए बालिकाएं शानदार करतब दिखाते हुए चल रही थी उसके बाद भगवा चुनरी लिए सब बच्चे राम जी के नारे लगाते हुए चल रहे थे और अंत में रथ में राम सीता लक्ष्मण की झांकी बनकर बालक बालिका रथ में सवार थे।रैली के प्रारंभ में ही नगर परिषद पर श्रीमती लक्ष्मी सुनील पंडा द्वारा फूलों द्वारा बच्चो का स्वागत किया गया और इसके बाद अम्बे माता चौराहा पर नगर उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ द्वारा फूलों के वर्षा कर स्वागत किया गया।इसके अलावा नगर के अलग अलग चौराहों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा बच्चो पर फूलों की वर्षा हुई।संस्था द्वारा बच्चो के लिए जगह जगह पेय जल की व्यवस्था रखी गई।संस्था के इस कार्य की पूरे नगर में चर्चा है।ज्ञात है की अणु पब्लिक स्कूल द्वारा हाल में ही वार्षिकोत्सव द्वारा वर्ष भर के विभिन्न त्योहारों की झलकिया दर्शाई गई थी।संस्था के डायरेक्टर प्रदीप गादिया,हर्ष गादिया और प्रिंसिपल प्रमोद नायर,संध्या नायर ने सभी बच्चो को इस आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार माना।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय