खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन खनिज परिवहन जॉच में रेत अवेध परिवहन करते 03 वाहन ज़प्त


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन खनिज परिवहन जॉच में रेत अवेध परिवहन करते 03 वाहन ज़प्त 

झाबुआ/मध्यप्रदेश। कलेक्टर झाबुआ के खनिज अवेध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम में खनि अधिकारी राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा 20 जनवरी 2024 को विभागीय अमले के साथ आकस्मिक भ्रमण कर रात्रिकालीन खनिज परिवहन की जॉच की गई।जॉच दौरान पारा में ट्रक क्रमांक RJ-27 GD-6532 व ट्रैक्टर ट्रॉली चेचिस नंबर T053664149EM तथा मेघनगर में डंपर क्रमांक GJ-21W-7993 में रेत अवेध परिवहन करते पाये जाने से जप्त कर क्रमशः पुलिस चोकी प्रभारी पारा व थाना प्रभारी मेघनगर की अभिरक्षा में रखा गया।जप्त वाहनो के मालिकों के विरुद्ध मध्य प्रदेश अवेध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय