खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन खनिज परिवहन जाँच में रेत अवैध परिवहन करते 04 वाहन जब्त


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन खनिज परिवहन जाँच में रेत अवैध परिवहन करते 04 वाहन जब्त

झाबुआ/मध्यप्रदेश। कलेक्टर नेहा मीना आदेशानुसार खनिज अवेध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम में खनि अधिकारी राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा 21 मार्च 24 को विभागीय अमले के साथ आकस्मिक भ्रमण कर रात्रिकालीन खनिज  परिवहन की जाँच की गई।जाँच दौरान झाबुआ में डंपर क्रमांक MP-11 H-1368 व महेंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक MP-45 AC-1518 तथा राणापुर में सोनालिका ट्रैक्टर ट्रॉली चेचिस नंबर EZJSK1340104S3 व चेचिस नम्बर AZESK1292565S3 में रेत बिना वैध परिपत्र के अवैध परिवहन करते पाये जाने से जब्त कर क्रमशः पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ व थाना प्रभारी राणापुर की अभिरक्षा में रखा गया।जब्त वाहनो के मालिकों के विरुद्ध मध्य प्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय