पुलिस टीम ने अवैध शराब जप्त की वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थाना कालीदेवी की पुलिस टीम ने 363360/- रू.की अवैध शराब जप्त की वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया

झाबुआ/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनाव 2024 के उपलक्ष्य में अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा गत रात्रि में ग्राम झिरी,मुखबीर की सूचना पर वाहन क्रमांक MP-45 G-1430 को चेक करते उसमे कुल 124 पेटी अवैध शराब कीमती 3 लाख 63 हजार 360  रुपये माउंट 6000 बीयर 118 पेटी गोवा व्हिस्की की 04 पेटी हंटर बीयर की 01 पेटी किंग फिशर स्ट्रॉन्ग 01 पेटी एवं पिकअप वाहन कीमती करीब 5 लाख कुल 8 लाख 70010 रूपये जप्त की गई।आरोपी वाहन चालक सुने पहाड़ी स्थान पर पुलिस के वाहनों से घिर जाने पर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गया।अवैध शराब के स्त्रोतो की जाच की जा रही है।अवैध शराब परिवहन की इस धरपकड़ में थाना कालीदेवी जिला झाबुआ के थाना प्रभारी निरी.दिनेश शर्मा,उनि नरेश,सउनि गोवर्धन,प्रआर.योगेन्द्र,प्रआर.संतोष,प्रआर.महेंद्र, प्रआर.बसु,आर राजेंद्र,आर कृष्णा,आर अंकित कर्मचारी गण टीम में रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय