इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर परेशान करने वाला आरोपी सायबर सेल की गिरफ्त में


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर परेशान करने वाला आरोपी झाबुआ सायबर सेल की गिरफ्त में 

झाबुआ/मध्यप्रदेश। इंस्टाग्राम पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी आईडी बनाकर आवेदिका का फोटो लगाकर आवेदिका के दोस्तो एवं अन्य लोगो के साथ गाली-गलोज एवं बातचीत की गई,जिससे आवेदिका द्वारा परेशान होकर सायबर सेल में शिकायत की गई।इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाये जाने पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल की पुलिस टीम द्वारा इंस्टाग्राम से जानकारी प्राप्त की गई।जिस पर सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनुज प्रजापत को सायबर सेल की टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही की गई।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय