निरंजन भारद्वाज ( संपादक )
कार्यालय का शुभारंभ करा
शंकर राठौर की रिपोर्ट
मप्र के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दतीगांव के द्वारा चुनाव आयोग के चुनावी तारीख कि घोषणा होने के बाद प्रथम बार नगर आगमन होने पर भाजपा के विभिन्न मंचों से स्वागत किया गया है। कमल नाथ कि सरकार राजनैतिक घटनाक्रम के बाद बदनावर विधानसभा में पुनः उपचुनाव कि स्थिती बनने के बदनावर विधानसभा के चुनाव 9 नवंबर में बदनावर विधानसभा के लिए मतदान होगा। विगत विधानसभा के चुनाव में राजवर्धन सिंह दतीगांव कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप भाजपा के उम्मीदवार भंवर सिंह शेखावत को 40 हजार से अधिक मतों से शिरकत देकर विजय हुए थे।
कमलनाथ कि सरकार से बदनावर विधानसभा से विधायकी का त्यागपत्र देने के बाद भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र शासन के उद्योग मंत्री बना कर भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के रूप विधानसभा के उपचुनाव में उतारा गया है। कानवन में नगर भ्रमण कर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया गया इस अवसर पर धार भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादसिंह सोलंकी पुर्व विधायक खेमराज पाटीदार पुर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मोदी , मनोहर सिंह कामदार, दिनेश शर्मा नितीन सांवत सहित क्षैत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं शामिल हुए तथा बस स्टैंड पर भाजपा कार्यालय का उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दतीगांव ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
إرسال تعليق