जिलाबदर को अवैध शराब परिवहन करते पुलिस ने किया गिरफ्तार तलाशी में देशी पिस्टल भी हुई बरामद।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

जिला अलिराजपुर से जिलाबदर बदमाश को अवैध शराब परिवहन करते राणापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
 तलाशी में देशी पिस्टल भी हुई बरामद।

झाबुआ/मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है।इसी तारतम्य में 30 अप्रैल 2024 की दरम्यान रात्री 10 बजे के करीबन थाना राणापुर एवं चौकी कुन्दनुपर की पुलिस को बडी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की विश्वसनीय मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी,जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुवे समोई टांडी रोड पुलिस के पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्र GJ-17-CE-1894 को चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर आरोपी रावजी पिता छतरसिहं गणावा उम्र 35 साल निवासी सनदा थाना आजादनगर जिला अलिराजपुर को पकडा आरोपी रावजी गणावा के कब्जे से अंग्रेजी शराब की कुल 27 पेटिया कुल शराब 290.4 बल्क लीटर शराब किमती 1 लाख 5 हज़ार 500 रुपये की एवं बोलेरो वाहन किमती 8 लाख रुपये की जप्ती की गई,आरोपी रावजी की तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल किमती करीबन 10 हजार रुपये की जप्त कि गई वापसी पर आरोपी रावजी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 312/2024 धारा 34(2)36,46 आब.एक्ट व अपराध क्रं.313/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ की आरोपी रावजी को जिला दण्डाधिकारी जिला अलिराजपुर से आदेश क्रमांक 1501/निष्काष्न /रीडर/14 नवंबर 2023 के आदेश के तहत 06 माह के लिये अलिराजपुर जिले से जिला बदर किया गया जिसके पालन में आरोपी रावजी ने उक्त आदेश उल्लंघन करने पर थाना राणापुर पर अपराध क्रं.314/2024 धारा 14 रा.सु.अधि.का पंजीबध्द किया गया।आरोपी रावजी थाना राणापुर के पुर्व अपराध क्रमांक 216/2024 धारा 336 भादवि.34(2)36 आब.अधि.एवं 228/2024 धारा 34(2)36 आब.एक्ट में भी फरार चल रहा था जिसे विधिवत सभी अपराधों में गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ पेश किया गया जावेगा।गिरफ्तार आरोपी रावजी पिता छतरसिहं गणावा उम्र 35 साल निवासी सन्दा जिला अलिराजपुर जप्त मश्रुका एक बोलेरो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक GJ-17-CE-1894 किमती करीबन 8 लाख रुपये अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की कम्पनी एवं माउंट बीयर कम्पनी की कुल 27 पेटिया जिसमें कुल 290.4 लीटर जिसकी किमत 1 लाख 5 हजार 500 रुपये एक देशी पिस्टल किमती 10 हजार रुपए सराहनीय कार्य-उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी,चौकी प्रभारी कुन्दनपुर उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान,सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान,आरक्षक विवेक,आरक्षक राजेन्द्र,आरक्षक गरासिहं,आरक्षक पानसिहं,आरक्षक मुकेश,आरक्षक चालक दुर्गेश एवं पूरी सायबर टीम झाबुआ का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय