गोंदी संकुल पहचान वेतन समय पर अग्रणी प्राचार्य पालिवाल सभी शिक्षकों की करते हैं चिंता


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

(आलोट) निहारिका निगम की रिपोर्ट
यूं तो आये दिन शिक्षा जगत में शिक्षकों को यह चिंता सताती रहती हैं कि अगले माह वेतन समय पर मिलेगा या नहीं। हाउस लोन, पर्सनल लोन, बच्चों की फीस आदि अन्य कर्जो की पूर्ति समय पर होगी या नहीं? ऐसे कई विचारों को लेकर शिक्षक हमेशा वेतन समय पर मिलने की बाट जोहता रहता है और देर सबेर आशा की किरण जगती ही है।
      ईसी परिपेक्ष्य में रतलाम जिले की जावरा तहसील में संकुल केन्द्र गोंदी धर्मसी के समस्त शिक्षकगण वेतन मिलने के मामले में निश्चिन्त होकर हमेशा यहां के संकुल प्राचार्य ओपी पालिवाल का हर माह शुक्रिया अदा करते हैं। गोंदी धर्मसी संकुल के अंतर्गत आने वाले समय प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के समस्त शिक्षकों के मुखारविंद से संकुल प्राचार्य पालिवाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अक्सर यही प्रस्फूटन होता है कि प्राचार्य पालिवाल इनके क्षैत्र के समस्त शिक्षकों का हमेशा यह ख्याल रखते हैं कि उनके अधिनस्थ समस्त शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह की एक तारिख को या इसके एक दिन पूर्व समस्त शिक्षकों के खाते में जमा हो जाय और हमेशा होता भी ऐसा ही है। प्रतिमाह वेतन वितरण के मामले में गोंदी धर्मसी संकुल इस क्षैत्र में अन्य शासकीय कार्यो के साथ साथ समय पर कार्य की पूर्णता में अग्रणी माना जाता है। पालिवाल के मधुर व्यवहार और कार्य प्रणाली के आधार पर ही इस संकुल के समस्त शिक्षक भी जन शिक्षको नंदकिशोर पाटिदार व सादिक मोहम्मद खान के साथ साथ कार्य की सम्पूर्णता में पूरा पूरा हाथ बंटाते हैं। संकुल केन्द्र के समस्त शिक्षकगण ऐसे कर्मठ प्राचार्य पालिवाल का कोटि-कोटि आभार धन्यवाद अभीवादन व्यक्त करते हैं।
 
इनका है कहना 
पालीवाल जी के रहते किसी को कोई दिक्कत नहीं आ सकती - 
विनोद कुमार राठौर प्रधानाध्यापक शक्करखेड़ी

 

वेतन के मामले में पालिवालजी सभी शिक्षकों की चिंता करते हैं कि उन्हें वेतन एक तारिख को या एक दिन पूर्व ही मिल जाए - 
जन शिक्षक सादिक मोहम्मद खान
 
वेतन के मामले में यह संकुल एक नम्बर हैं - 
जन शिक्षक नंदकिशोर पाटिदार
 
पालीवाल साहब के अथक प्रयासों से वेतन प्रतिमाह की प्रथम तारिख को मिल ही जाता है- 
शिक्षक अखिलेश कुमार

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

1 تعليقات

  1. आदरणीय पालीवाल जी की जितनी भी तारीफ की जाए कम अन्य ब्लाकों की अपेक्षा गूंजी संकुल वेतन के मामले में एक नंबर पर है पालीवाल जी के अथक प्रयासों एवं बाबूजी के द्वारा किया गया परिश्रम के द्वारा प्रतिमा 1 तारीख को वेतन आहरित हो जाता है

    ردحذف

إرسال تعليق