किसान आंदोलन के समर्थन में सक्रिय हुआ क्षैत्र कानवन में बाजार खुले


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

शंकर राठौर की रिपोर्ट
बदनावर विधानसभा में भाजपा की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने विगत वर्ष कृषि बील पारित होने एवं लागू किए जाने के विरोध में किसान के अनेक राष्ट्रीय प्रादेशिक संगठन ने पत्राचार,प्रदर्शन,आंदोलन करते हुए सरकार के आर पार कि लड़ाई लड़ते हुए भारत बंद का आह्वान किया गया था।आंदोलन में जाने कि चर्चाए जोर पकड़ रही है परन्तु आज किसानों में एकता के अभाव में भारत बंद के आह्वान का आव्हान कानवन‌ में निष्फल रहा।बताया जाता कि एक किसान ग्राम पंचायत कानवन में जाकर मिले और किसान सरकार के विरोध में किसान की मांग जाईज है देश के आम नागरिक को विशेषाधिकार है।अतःआप माइक कि गाड़ी से एलाउंस मेंट‌ कर कानवन बंद का आह्वान किसान साथियों की और से करवा दिजिए।इस ग्राम पंचायत के अधिकार क्षैत्र के कर्मचारी ने असमर्था प्रकट की।किसान प्रतिनिधि ने बताया कि उज्जैन, बड़नगर बदनावर सहित बदनावर बड़नगर क्षैत्र में किसानों के समर्थन में व्यापारीयो ने भारत बंद के दौरान अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय